Breaking News
कोरोना काल से त्रस्त जिंदगी , 2020 के लॉकडाउन के समय से बेरोजगारी का जामा पहने अभी तक भुखमरी की कगार पर खड़े , आवागमन की सुविधा का बाट जोह रहे है , मगर राहत नसीब नहीं | मुंबई महानगर में बेरोजगार हुए लोग त्रस्त है |
मुंबई , जिसे लोग करोड़ों दिलों के धड़कन के नाम से भी जानते है | जहाँ सुखद जीवन जी रहे थे लोग , आज करोना काल के दौरान , लॉकडाउन से त्रस्त होकर , आँखों में सिर्फ एक सपना लिए , पलकें बिछाए स्वतंत्र हो जाने के लिए परेशान है , मगर राहत नसीब नहीं |
आज की तारीख में , मुंबई लोकल आम लोगों के लिए बंद है , खास लोगों को यह सुविधा दी गई है | धीरे-धीरे लोगों को यात्रा की सुविधा भी मिल रही है | इस बीच मुंबई लोकल में , हर दिन , ऐसे बेरोजगार लोगों का चालान काटा जा रहा है , फाइन लगाया जा रहा है , मगर लोग यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं | इसी बीच मुंबई लोकल में बिना टिकट पकड़े गए , एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | जिसमें वह मुंबई के आम लोगों के इस समस्या को लेकर वार्ता कर रहे हैं और इस युवक को टीसी ने बगैर टिकट यात्रा करते पकड़ा और फाइन की मांग कर रहे हैं |
बिना टिकट पकड़े गए व्यक्ति का विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
अब युवक फाइन देने को तैयार हुए , मगर वे अपनी जिंदगी से त्रस्त हो परेशानी में आकर , बिना टिकट यात्रा करने पर मजबूर हुए हैं | क्योंकि काउंटर पर इन्हें टिकट मिलता नहीं , तो इन्होंने अपनी यात्रा बिना टिकट जारी रखा | यह मराठी मानुष है ,चूकी इनका संवाद मराठी में है | यह बोल रहे हैं कि - मैं लगभग डेढ़ साल से बेरोजगार था | अब , जब नौकरी मिली तो , दूसरे दिन ही मुझे टीसी ने रोक लिया है | मैं महीने के 35 हजार कमाता हूँ और फिलहाल मेरे अकाउंट में केवल 400 रुपये बचे हैं |
उन्होंने कहा कि - मैं फाइन भरने के लिए तैयार हूं और टीसी जी भी अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं | लेकिन सरकार को , हम लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए , जो लॉकडाउन के कारण , इतनी परेशानी के बाद भी हार नहीं मान रहे | आज सैकड़ों लोग प्रतिदिन ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और Covid-19 का नियम तोड़ रहे हैं , क्योंकि उनको अपने परिवार का पेट भरना है | क्या सिर्फ सरकारी कर्मचारी को कमाने का हक है ,हमें नहीं ? उन्होंने कहा है कि - मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि , लोकल ट्रेन से प्रतिबंधों को हटा दिया जाए | वरना लोग करोना से नहीं तो लॉकडाउन से हीं मर जाएंगे |
उन्होंने , लोगों से इस वीडियो को शेयर करने का भी निवेदन किया है और इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं | यह सच है कि , लोग अपनी जिंदगी से परेशान हो चूके हैं | सिर्फ इंतजार आंखों में कैद स्वतंत्र हो जाने की तलाश में भटक रही है | मुंबई लोकल में सफर करने पर लगी रोक में आम आदमी का कदम ठहर सा गया है और बाहर निकले बिना परिवार का खर्च उठाना असंभव सा होता जा रहा है | महाराष्ट्र सरकार एवं बीएमसी ने मुंबई के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हीं अंकुश लगाई है | सिर्फ सरकारी कर्मचारी , स्वास्थ्य कर्मियों और आवश्यक सेवाओं को ही , लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी गई है |
सूचना के आधार पर बीएमसी प्रमुख इकबाल चहल ने कहा है कि - निकट भविष्य में भी , आम लोगों के लिए , ट्रेन की सेवा को आरंभ करना अभी मुमकिन नहीं और अभी स्वीकृति देने की कोई योजना नहीं है | परंतु धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाया जाएगा , पहले महिलाओं के लिए ,फिर अन्य लोगों के लिए , मुंबई लोकल में स्वीकृति दी जायेगी |
जिए तो जिए कैसे ? मुंबईवासी लोकल ट्रेन के बिना ! ट्रेन से मिनटों का सफ़र तय करने की जगह बस से घंटो में सफ़र तय करना संभव नहीं ! ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर