विमान में बम होने का गलत सूचना देकर इंजीनियर हुए गिरफ्तार
- by Admin (News)
- Mar 29, 2021
हैदराबाद जाने हेतु नाशिक से एलायंस एयर का टिकट लेने वाले आंध्रप्रदेश काकीनाडा के इंजीनियर पेब्बीनेडी विरेश वेकैंट नारायणमूर्ति जिनकी उम्र 30 वर्ष है | पुलिस ने उन्हें नाशिक से गिरफ्तार किया है |
अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने उन्हें हैदराबाद जाना था मगर टिकट लेने के बाद उनकी टिकट की PNR स्थिति अपडेट नहीं हुई थी इसी बात को लेकर नारायणमूर्ति ने विमानन कंपनी के कर्मियों से बहस करना शुरू कर दी , कर्मियों ने उन्हें दूसरा टिकट लेने को कहा परन्तु श्रीमान महोदय एक न सुने और वहीं डटे रहे और बाद में वो बाहर निकल गए |
विमान को शनिवार रात 8 :25 बजे उड़ान भरना था परन्तु इस यात्री भरे विमान को शनिवार की जगह रविवार को सुबह सबेरे उड़ान भरनी पड़ी | एक कहावत है , कहा जाता है :- न जायेंगे और न जाने देंगे , जनईए बिगार देंगे | लेकिन ! वहीं यह कहना भी गलत नहीं होगा कि :- बुरा करने का नतीजा बुरा हीं होता है क्यूंकि जैसा कर्म वैसा फल | यह ज्ञान गीता में भी अंकित है खैर ..... | सूचना के आधार पर हुआ यह कि :- दिंडोशी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार , विमान के उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट पहले नाशिक ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया कि विमान में बम है | अब यह तो चिंता का विषय था , विमान को सर्च करने के बाद हीं विमान उड़ान भरता खैर यात्रीगण को विमान से उतरना पड़ा | यात्रियों को उतरने के बाद एक पुलिस दल , बम का पता लगाने एवं उसे निष्क्रिय करनेवाले दस्ते को वहां भेजा गया | उन सबों ने विमान की तलाशी ली परन्तु उसमे कोई भी संदेहास्पद वस्तु या बम नहीं पाया गया | पूर्णरूपेण सुरक्षा का ख्याल रखते हुए विमान शनिवार की जगह रविवार की सुबह उड़ान भरी |
इधर गलत तरीके से अफवाह फ़ैलाने के जुर्म में उनके ऊपर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया | CCTV फुटेज में उनकी सारी हरकतें कैद थी | साक्ष्य पाने के बाद संतुष्ट होते हुए नारायणमूर्ति को नाशिक शहर से गिरफ्तार किया गया है | विमान परिचालन में विलम्ब और झूठा षड्यंत्र रचने और पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करने , कीमती समय बर्बाद करने के जुर्म के मापदंड के अनुसार इन्हें सजा दी जायेगी क्योंकि नारायणमूर्ति को सीट नहीं मिली थी और उन्हें पत्नी से मिलने घर जाना जरुरी था | इसलिए इन्होने अपने दुःख की पीड़ा हरने के लिए सैकड़ों लोगों को पीड़ा से ग्रस्त किया और खुद भी गिरफ्तार हुए | इन्होने शनिवार को विमान भरने से थोड़ी हीं देर पूर्व फोन कर के पुलिस से कहा था विमान में बम है |
हर इंसान को केवल अपनी सुविधा , अपने लोगों का हीं ख्याल नहीं रखना चाहिए | सम्पूर्ण देश हीं अपना है और खासकर गलत सूचना देकर विभाग को परेशान न करें | ऐसे में कभी सच्ची सूचना पाकर भी विभाग के लोग कहीं आपकी बातों को नजरंदाज न कर दें | ऐसा मजाक उचित नहीं | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)