Breaking News
नासिक में शनिवार रात करीब 2:00 बजे , नासिक ग्रामीण पुलिस ने . पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल के साथ , इगतपुरी में रेव पार्टी के छापामारी के दौरान 22 लोगों को गिरफ्तार किया है | जिसमें मराठी व साउथ फिल्मों में काम करने वाली पांच अभिनेत्री , दो महिला कोरियोग्राफी और अभिनेत्री हिना पांचाल के साथ एक विदेशी महिला भी शामिल है |
नासिक के इगतपुरी में रेव पार्टी चल रहा था , रेव पार्टी में यह सभी ड्रग्स लेते पकड़े गए हैं | पुलिस ने , हो रही पार्टी के दौरान छापा मारा , जिसमें यह सभी रंगे हाथ पकड़े गए हैं | जिसमें अभिनेत्री हिना पांचाल भी शामिल है |
हिना पांचाल 2019 में बिग बॉस मराठी में भाग लिया था और 2020 में डेटिंग रियलिटी टीवी सीरीज मुझसे शादी करोगी की प्रतिभागी रही हैं | रेव पार्टी के पहले पियूष शाह के जन्मदिन की पार्टी बनाई जानी थी | इसलिए ये सभी शुक्रवार की सुबह , इगतपुरी के स्काई ताज विला में ठहरे | रात 12:00 बजे पीयूष का बर्थडे केक काटने के बाद शनिवार लगभग 9:00 बजे रेव पार्टी आरंभ हुआ |
फिल्म "हरे रामा हरे कृष्णा" के गीत "दम मारो दम" के तर्ज पर , लड़के - लड़कियां नशे में लिप्त नाच रहे थे | साथ ही हुक्का , हशीश, गांजा और नशीली दवाओं के चूर्ण का सेवन भी कर रहे थे | पार्टी में ड्रग्स कहां से लाई गई , इस पर पुलिस की तहकीकात जारी है | पुलिस की दृष्टि से इस रेव पार्टी में पकड़े गए लोगों के द्वारा , एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना दिख रही है |
पियूष शाह के जन्मदिन की पार्टी के लिए ये सभी जन इकठ्ठे हुए थे | इस दौरान पुलिस ने ट्राईमॉड , हुक्का , कोकीन , ड्रग्स सहित नकदी के साथ कैमरा भी जप्त किया है |
हिना पांचाल आइटम गीत "बलम बम्बई" और "बेवड़ा - बेवड़ा जालो मी टाइट" के लिए चर्चित हैं |
ऐसे प्लेटफ़ॉर्म जिसमे OTT Netflix , amazon prime आदि पर तो सेंसर बोर्ड की कैंची हीं नहीं | पुरे वर्ल्ड में एक साथ नंगापन परोसा जा रहा है | कहाँ चला गया पारिवारिक फिल्म ? जब पुरे परिवार मिलकर के सिनेमाघर में देखने जाया करते थे |
आज इनके तर्ज पर हमारा भारत भी संलिप्त हो चूका है और यहाँ के कलाकार भी , जिन्हें कपड़े उतारने में देर नहीं लगती | क्यूंकि ऐसे कलाकारों का आये दिन विदेशों में आना - जाना लगा होता है | तो विदेश वालों ने सिखला दिया है , इन्हें कम कपड़े का महत्व | जिससे आम परिवार में यह प्रभाव पड़ रहा है और बच्चे भाग रहें हैं उसी दौर / रफ़्तार से और ड्रग्स का सेवन , नशीली पदार्थ लेकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे और आमंत्रित कर रहे है आनेवाली पीढ़ी के सुनहरे दौर को इसी मुहीम में शामिल होने के लिए , जहाँ अँधेरे के सिवा और कुछ नहीं | .......( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर