Breaking News
ओलंपिक एथलीट्स में गोल्ड मैडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने न केवल इतिहास रचा बल्कि 121 साल का इंतज़ार भी पूरा कर भारत को गौरवान्वित किया | शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ जेवलिन थ्रो का गोल्ड मैडल अपने नाम कर जेवलिन थ्रोवर बन गए |
राज्य सरकारों से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड , इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन आदि ने , जीत के तीन घंटे के आसपास धन की बरसात के बीच नीरज चोपड़ा को 13 करोड़ 75 लाख रुपये का नगद प्राइस देने का एलान कर दिया |
जहाँ एक तरफ भारतवर्ष से बधाईयाँ मिल रही है , वहीं धन की बरसात सरकार व संगठन से भी दिए जाने की घोषणा की जा रही है | नीरज चोपड़ा ने न सिर्फ गोल्ड मैडल जीता है , बल्कि अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित भी किया है | ऐसे सपूत हीं जन्म लेकर एक इतिहास रचते है , जिससे वे खुद भी सम्मानित होते है और अपने घर / समाज / राज्य व देश को भी एक नई उम्मीद की तरफ अग्रसर करते है , ताकि आने वाला कल उनसे प्रेरणा ले सके |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह , सेना प्रमुख आदि ने बधाई दी | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री उन विजेताओं से मिलेंगे | साथ हीं भारतीय ओलंपिक दल को विशेष रूप से इस अवसर पर आमंत्रित भी किया जाएगा , उसके बाद प्रधानमंत्री इन्हें अपने आवास पर भी आमंत्रित करेंगे |
टोकियो ओलंपिक में 120 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया | 228 लोगों का दल वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है |
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले है और उन्होंने अपना मैडल महान एथलीट्स मिल्खा सिंह को समर्पित किया | हालाकि मिल्खा सिंह इस इतिहास को व रचने वाले को अपनी जुबानी बधाई नहीं दे सके , क्यूंकि कुछ हीं दिन पहले उन्होंने दुनियाँ को अलविदा कह दिया | लेकिन वो इतिहास में जिन्दा है , रहेंगे | साथ हीं आज वो जिस दुनियां में है , वहां से भारत का प्रदर्शन व ख़ुशी देख रहे होंगे और नीरज चोपड़ा द्वारा दिया गया मैडल भी स्वीकार किया होगा |
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
6 करोड़ रूपये नगद और क्लास वन जॉब देने की घोषणा करते हुए , कहा है कि -
हम पंचकुला में एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का निर्माण करेंगे | साथ
हीं सरकार ने इस खेल का प्रमुख बनाये जाने की बात करते हुए , नीरज चोपड़ा
को 50% रिआयत से हरियाणा का प्लौट भी देने की बात कही है |
भारती सेना में कार्यरत नीरज चोपड़ा को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 2 करोड़ रुपये नगद देने का एलान किया है | मुख्यमंत्री ने कहा है कि - एक सैनिक के तौर पर नीरज ने देश को गौरवान्वित किया है |
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 करोड़ रुपये देने की घोषण की |
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन० बिरेन सिंह ने भी 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है |
रेलवे ने टोकियो ओलंपिक में मैडल जितने वाले खिलाडियों व उनके कोच को सम्मान व अवार्ड देने की घोषणा करते हुए , गोल्ड मैडल खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये व उनके कोच को 25 लाख रुपये देने की घोषणा किया है | वहीं सिल्वर जितने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ व उनके कोच को 20 लाख रुपये , ब्रौन्च जितने वाले को 1 करोड़ और उनके कोच को 15 लाख रुपये इनाम देने के अतिरिक्त ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों को 7.5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है |
भारतीय ओलंपिक संघ ने भी गोल्ड जितने वाले 75 लाख और सिल्वर जितने वाले को 40 लाख और ब्रौन्च जितने वाले को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है |
अभी खेल मंत्रालय की ओर से भी इन सभी को तौहफा दिया जाना है |
कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने व राहुल गाँधी ने भी बधाई दी है |
भारत ने , 1900 में हुए दूसरे ओलंपिक्स गेम में पहली बार हिस्सा लिया था , तब से आज तक कोई भारतीय एथलेटिक ने किसी इवेंट में मैडल नहीं जीत पाया | 1900 की बात करे तो - ब्रिटिश इंडिया की ओर से स्प्रिंटर नॉर्मन प्रिटचार्ड ने खेलते हुए 2 सिल्वर मैडल जीते थे , परन्तु यह आजादी के पहले की बात है |
नीरज चोपड़ा अपने कैरियर में टोकियो ओलंपिक से पूर्व 5 मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है | नीरज ने वजन कम करने के लिए एथेलेटिक ज्वाइन की थी , जल्द हीं वे एज ग्रुप प्रतियोगिता में अच्छा परफॉर्म करने लगे और कई टूर्नामेंट में जीत हासिल किया | 13 साल के बाद भारत को किसी ओलंपिक गेम्स के इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है |
इससे पहले 2008 के विजिंग ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा ने गोल्ड मैडल जीता था | ओलंपिक गेम्स में भारत का अबतक का 10 वां गोल्ड मैडल है | भारत ने इसके पहले हॉकी में 8 और शूटिंग में 1 गोल्ड मैडल जीता है | नीरज ने ओलंपिक के सफ़र का स्वर्णिम अंत किया है और भारत के लिए सबसे सफल ओलंपिक बन गए | भारत ने इस प्रतियगिता में 1 गोल्ड , 2 सिल्वर , 4 ब्रौन्च समेत कुल 7 मैडल जीते है |
नीरज चोपड़ा का मुकाबला देखने के लिए , उनके घर पानीपत के गावं खांडरा में बड़ी स्क्रीन लगाईं गई थी | जिसमे घर / परिवार / गावं और एथलेटिक्स फेडरेशन के अधिकारी सुबह से हीं नीरज के घर में जुटने लगे थे , जहाँ बड़े पंडाल बनाकर कुर्सियां सजाई गई थी , जिसमे ये लोग बैठकर लाइव प्रदर्शन देखा | लेकिन उनकी माँ ने ईश्वर के आगे निरंतर उनपर भरोषा करके लगातार मालाओं की जाप करती रही | माँ की भरोषा से बेरा पार हुआ | वहीं एक पिता ने जब शनिवार को फाइनल मुकाबला पुरे गाँव के साथ लाइव देखा तो उनका दिल बाग - बाग हो गया | क्यूंकि यह जीत सिर्फ नीरज की नहीं , घर / परिवार / समाज व देश की जीत है | जिससे एक बच्चा से लेकर बड़े तक को गौरव हासिल हुआ है |
क्रिकेट के लोकप्रिय व गुरुर कहे जाने वाले
भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्विट किया - नीरज ने जेवलिन को पहुंचाया
सूरज तक ! नीरज आपकी बदौलत भारत आज ज्यादा चमकदार हो गया | आपने हर भारतीय
को गर्व से भर दिया |
टोकियो ओलंपिक में भारत का खाता खोलने वाली वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने बधाई देते हुए लिखा - एथलेटिक्स में देश के लिए पहला गोल्ड जितने के लिए आपको बहुत - बहुत बधाई नीरज चोपड़ा | यह हमारे देश के लिए वाकई गर्व का पल है |
जहाँ पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने ख़ास अंदाज में बधाई देते हुए लिखा - वाह ...... वह एक रॉकेट है | यह एक गोल्ड है और इसकी ख़ुशी में आज 100 करोड़ आंसू निकले है | ऐसे दिन आसानी से नहीं आते |
नीरज चोपड़ा के उत्साह / उमंग और हौसला को देखते हुए , यह कहा जा सकता है कि - मेहनत रंग लाती है , ठीक उसी तरह जिस तरह हिना के पिस जाने से हथेलियों में रंग निखर आते हैं और सज जाती है कलाई | उसी तरह नीरज ने भी भारत को जो तगमा दिलवाया , यह भारत की खुशनसीबी है कि इस धरती पर ऐसे सुपुत्र पैदा हुए |
वैसे देखा जाए तो भारत ने बार - बार इतिहास रचा है , जिसमे देश की आजादी हमारा पहला इतिहास रहा , जिसे भुलाया नहीं जा सकता और यह एक मिशाल बनकर 26 जनवरी और 15 अगस्त को महान पर्व के रूप में मनाते हुए यह उत्सव पूरी दुनियां को याद दिलाता है | तब से आजतक हमारी धरती पर न जाने कितने पुत्र / रत्न ऐसे हुए हैं , जिन्होंने इतिहास रचा / रच रहे हैं और आने वाले कल में भी रचेंगे | अभी तो यह आरंभिक दौर है , अभी तो कई इतिहास रचना बाकी है | हमें बहुत दूर जाना है , जहाँ से पूरी दुनियां को रौशनी मिले | ........( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
भव्याश्री परिवार के तरफ से नीरज चोपड़ा को इस जीत के लिए बहुत - बहुत बधाई |
रिपोर्टर