Breaking News
पॉकेट मनी कम मिलने से नाराज बेटे ने अपने माँ और पिता की हत्या कर दी | यह मामला पंजाब के लुधियाना का है जहाँ गुरु तेग बहादुर नगर में दम्पति का शव मिला |
दरअसल एयरफोर्स से रिटायर्ड 65 वर्षीय भूपिंदर सिंह और उनकी 62 वर्षीय पत्नी सुष्पिन्दर कौर को उनके अपने हीं बेटे ने अपने 3 दोस्त के साथ साजिश रचकर घर में हत्या कर दी |
लुधियाना पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि - मृतक के बेटे हरमीत सिंह को पॉकेट खर्च के लिए 18500 रुपये महीने दिए जाते थे | यह पॉकेट खर्च हरमीत के लिए कम पड़ रहा था जिसे लेकर कई बार उसने अपने माँ और पिता से बात की थी , परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ |
हरमीत ने अपने जुर्म में यह कबूला है कि - उसने अपनी माँ और पिता की हत्या के लिए अपने 3 सहयोगी - बलविंदर , विकास और सुनील से 2.5 लाख रुपये में डील किया था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया |
मंगलवार की रात हरमीत ने अपने तीनो दोस्तों को घर के छत पर ठहराया | तोनो दोस्त घात लगाए सुबह होने का इन्तजार कर रहे थे | भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुबह जैसे हीं मोर्निंग वॉक के लिए निकले , तीनो ने पीछे से जाकर उन दोनों के तकिये से मुंह दबा दिया जिससे दम घुटने के कारण मौके पर हीं पति - पत्नी की मौत हो गई | इस बात को खुद मृतक के बेटे हरमीत ने पुलिस के सामने कबूला है |
फिलहाल हरमीत सिंह और उसके सहयोगी राजू उर्फ़ बलविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 2 अन्य आरोपी - विकास गिल और सुनील मसीह की तलाश जारी है |
भूपिंदर सिंह एयरफोर्स में ऑडिट ऑफिसर पद से रिटायर्ड थे और उसके बाद स्कूल चलाते थे | वे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी कम जगह में मकान बनाकर बेचा करते थे |
इस मर्डर के तह तक जाने के लिए पुलिस वहां लगे CCTV फूटेज को खंगालना शुरू किया जिसके बाद सारे साक्ष्य और सबूत बाहर आ गए | अपने हीं माँ - पिता के मौत की सुपारी देने वाला कातिल बेटा भी उस वक्त घर के पहली मंजिल पर हीं सो रहा था | ........ ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर