Breaking News
कलर्स टीवी का क्विज गेम शो "द बिग पिक्चर" 2023 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा और प्रतिभागी इसमे कैसे पार्टिसिपेट कर सकते है ? वो इस पेज पर आप जानने वाले है |
इस शो का पहला सीजन 2021 में प्रसारित हुआ था जिस शो को होस्ट किये थे अभिनेता "रणवीर सिंह" | 17 जुलाई 2021 को रात्री 9:30 बजे से इसका रजिस्ट्रेशन Voot एप्लीकेशन पर आरम्भ हुआ था और यह 10 दिन तक चला |
रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रतिदिन 1 सवाल "कलर्स टीवी / Voot एप्प" पर पूछा जाता था जिसका जवाब प्रतिभागी 24 घंटे के अन्दर सबमिट करते थे और इस तरह प्रतिभागी ऑडिशन देकर The Big Picture के मंच तक पहुंचे |
2022 में इसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ जिसके कारण प्रतिभागी पार्टिसिपेट नहीं कर पायें परन्तु 2023 के लिए प्रतिभागी अभी से इसके रजिस्ट्रेशन का इंतज़ार कर रहे हैं |
आखिर कब से शुरू होगा "द बिग पिक्चर" 2023 का रजिस्ट्रेशन ?
इस पर कलर्स टीवी के द्वारा या फिर शो मेकर्स की तरफ से ऑफिसियल कोई भी अपडेट जारी नहीं की गई है | 2023 में इसका रजिस्ट्रेशन होगा या फिर नहीं होगा इसपर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है परन्तु अगर इसका रजिस्ट्रेशन आरम्भ होता भी है तो लगभग जुलाई या अगस्त माह से हीं कराई जायेगी |
ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्यूंकि 2023 के मई माह से "कौन बनेगा करोड़पति" 2023 का रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने वाला है जहाँ सभी प्रतिभागी मई से लेकर जुलाई तक KBC में व्यस्त रहेंगे | क्यूंकि जो प्रतिभागी KBC के रजिस्ट्रेशन में पार्टिसिपेट करते है वहीं प्रतिभागी "द बिग पिक्चर" में भी पार्टिसिपेट करते हैं |
इस शो के मेकर्स सलमान खान है और वहीं कंफर्म करेंगे कि इसका अगला सीजन स्टार्ट होगा या नहीं परन्तु अगर स्टार्ट होता भी है तो जुलाई माह से पहले आरम्भ नहीं होगी | इस बात की जानकारी आप कलर्स टीवी / Google पर सर्च करके या फिर हमारे YouTube चैनल -Bhavyashri News या Ladyents Fashion से भी प्राप्त कर सकते हैं | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर