Breaking News
भारतवासियों को कोरोना वायरस के आगमन से पूर्व सतर्क हो जाना चाहिए ताकि इसके आपदा से लड़ने की क्षमता स्वयं में मौजूद रहे | इसके लिए सही खान - पान , सुबह सवेरे की स्वच्छ ऑक्सीजन सहित चेहरे पर मास्क ताकि धुल व गलत हवा से बचाव हो सके | साथ हीं कोशिश रहे कि सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो |
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडावीया ने सीनियर अधिकारीयों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की जिसमे कोरोना पर चर्चा किया गया और इसपर लगाम लगाने के तरीके पर मंथन की गई | उन्होंने कहा कि कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है |
वैसे आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना को लेकर हीं एक समीक्षा बैठक करेंगे | साथ हीं कई राज्य में इसी विषय पर इमरजेंसी मीटिंग होनी है |
कोरोना का दस्तक भयावह हो सकता है इसलिए अभी से भारत व विश्व के लोगो को सतर्क हो जाने की जरुरत है | आज से हीं पाबंदी शुरू की जायेगी | स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि - हम लापरवाह नहीं हो सकते , हमें तत्काल एक्शन लेना होगा |
कोरोना से बढ़ते हुए चीन की हालत व हालात को देखते हुए उन्होंने कहा है कि - बाकी देशो के मुकाबले हमारी Covid पर अच्छी पकड़ है इसलिए हम इसे आसानी से हैंडल कर सकेंगे |
देखा जाए तो एक बार फिर चीन के श्मशानो में भीड़ लगी है | अस्पताल में मरीजो के लिए जगह नहीं , स्थिति फिर संभाल से बाहर पर है | चीन में लॉकडाउन के विरोध के बाद वहां की सरकार ने जनता को छूट दे दी जिसके बाद का नतीजा विश्व के सामने है | बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है | जिंदगी को बचा पाना कठिन होता जा रहा है | 2 साल तक Covid की नीति चीन में लागु रही है | लोग घर के अन्दर पड़े पड़े घबरा उठे | लोग घर के अन्दर थे तो मामला ठीक था , बाहर आये और मर्ज बढ़ता रहा |
हमें इसपर गौर करते हुए कदम बढ़ाने पड़ेंगे | इसलिए आज से हीं विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा | एयरपोर्ट पर रेंडम चेकिंग भी की जायेगी | इस बार भी वैसे हीं काम करेंगे जैसे पूर्व में Covid को हैंडल करने के लिए किया गया था |
उन्होंने कहा कि - भारत को घबराने की जरुरत नहीं है | बस सिर्फ हमें हर स्तर पर सतर्क रहना होगा और गंभीरता से कदम बढ़ाने होंगे |
भारत में वायरस को ट्रैक किया जा रहा है | इसलिए एयरपोर्ट पर जांच आरम्भ करने का फैसला लिया गया | वायरस का भयावह रूप परिवर्तित होने का नजारा पूरा देश जनता है | इसी विषय पर अभी केंद्र सरकार की समीक्षा की बैठक जल्द होने वाली है | इसके अतिरिक्त सभी राज्यों के साथ बैठके शुरू की गई |
अब गौर करने की बात यह है कि - दूसरी लहर में भारत की स्थिति बहुत अच्छी थी वहीं अभी चीन की हालत बहुत खराब है | लोग बड़ी संख्या में दुनिया को अलविदा कह रहे हैं इसलिए सरकार के साथ साथ भारत की जनता को इस मुद्दे पर गहरा चिंतन करना होगा | अभी से बचाव हेतु पुरानी पद्धति को अपनाएं | स्वयं को स्वस्थ रखने हेतु निगरानी दे ताकि लॉकडाउन की स्थिति हीं उत्पन्न न हो | यह दुनिया बहुत खुबसूरत है इसे देखने के लिए जिन्दा रहना जरुरी है | भागमभाग की दौड़ व धन कमाने की होड़ से थोड़ा बचकर रहे और ध्यान दे अपनी सेहत और प्रकृति की बचाव के लिए | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर