Breaking News
5 जनवरी को ADGP लॉ एंड आर्डर की ओर से एक निर्देश जारी किया गया था , जिसमे कहा गया था कि - फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होनी है , जिसमे बड़ी संख्या में VVIP और पब्लिक ट्रैफिक मूमेंट रहेगा , ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए |
प्रधानमंत्री के इस रैली में किसानों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाए , ताकि ये फिरोजपुर जिले में न आ सके | किसी धरना या सड़क को ब्लॉक करने की स्थिति में जरुरी ट्रैफिक अरेजमेंट पहले से किया जाए , जिसके लिए SSP को खुद जाकर सड़क का मुआयना करने के लिए कहा गया था , ताकि सुरक्षा , ट्रैफिक , सड़क अरेजमेंट जैसे अहम बिन्दुओं पर फ़ोर्स की तैनाती की जाए |
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चुक के मामले का खुलासा हुआ है , जिसमे बताया जा रहा है कि -ADGP लॉ एंड आर्डर की ओर से पुलिस विभाग को जरुरत के हिसाब से लिखित निर्देश दिया गया था | बावजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने 5 जनवरी को हुसैनीवाला रास्ते पर जाते वक्त सड़क जाम कर दिया , जिससे उनका काफिला 15 से 20 मिनट तक बाधित हुआ , जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चुक बताई जा रही है |
गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है | अब पंजाब पुलिस के DGP और चीफ सिक्रेटरी की भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है |
सूचना के आधार पर PM मोदी सुबह बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे , जहाँ मौसम खराब होने के कारण वे हेलीकाप्टर से न जाकर सड़कमार्ग से सफ़र कर बैठे | उन्हें हुसैनीवाला में राष्ट्रिय शहीद स्मारक पहुंचना था , यह सफ़र प्रधानमंत्री ने 20 मिनट इंतज़ार के बाद किया था , जब पंजाब पुलिस की DGP ने रूट को ग्रीन सिग्नल दिया | ऐसे में प्रधानमंत्री के काफिले में रुकावट का सामना , एक लापरवाही से कम नहीं |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चिंता जताई |
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपतिभवन पहुंचे , जहाँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विचार - विमर्श हुआ |
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी PM मोदी से बाते की है | मुलाक़ात के बाद राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि - PM मोदी आज राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे | PM ने उन्हें पंजाब में हुई पूरी घटना की जानकारी दी है , जिसके बाद राष्ट्रपति ने PM की सुरक्षा में हुई गंभीर चुक पर चिंता जाहिर की है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्विट किया - राष्ट्रपति जी ने मिलने बुलाया | उनकी चिंता के लिए उनका आभारी हूँ , उनकी शुभकामनाओ के लिए आभारी हूँ जो हमेशा शक्ति का श्रोत होती है |
यह मामला सुप्रीमकोर्ट तक पहुँच चूका है | वहीं पंजाब की चन्नी सरकार ने जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बना दी है | यह तीन दिनों में रिपोर्ट देगी , परन्तु संभावना है - चीफ जस्टिस की बेंच शुक्रवार को सुनवाई का फैसला कर सकती है | ....... ( न्यूज़ :- आदित्य , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर