Breaking News
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत हुई कोरोना संक्रमित | उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लम्बा पोस्ट लिखकर - कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है | साथ हीं लिखा - उन्होंने स्वयं को कोरोनटाईन कर लिया है |
उन्होंने इन्स्टाग्राम पर भी अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा :- मुझे पिछले कुछ दिनों से कमजोरी व थकान महसूस हो रही थी , इसके अलवा मेरे आँखों में हल्की सी जलन भी रही | कंगना हिमाचल प्रदेश जाना चाह रही थी , इसलिए उन्होंने अपना Covid-19 टेस्ट करवाया , जिसमें उनकी जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आयी | जिसके बाद स्वयं को आइशोलेट कर लिया |
कंगना ने लिखा :- मुझे नहीं पता था कि , वायरस मेरे शरीर का हिस्सा है | मै इसे परास्त कर दूंगी | मेरी सभी से रिक्वेस्ट है की आप हार न मानें | अगर आप डरेंगे तो ये आपको ज्यादा डराएगा | आइये Covid-19 को मिलकर हराए , ये कुछ नहीं बल्कि एक छोटा सा फ्लू है | बस मीडिया पर काफी कुछ दिखाया जा रहा है और कुछ लोग डर रहे हैं , हर - हर महादेव |
हाल हीं में कंगना राणावत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था | कंगना ने लिखा था कि - मेरा पॉइंट साबित किया की वे अमेरिकन है , अपने पैदाइश से एक गोरा आदमी , ये सोंचता है कि वह एक ब्राउन रंग वाले को अपना गुलाम बना सकता है , विवादित रहा |
हिंदी फिल्मों की शेरनी , जिगर रखनेवाली अभिनेत्री कंगना राणावत , जिन्हें लोग बॉलीवुड की क्वीन भी कहते है , इन्हें 67 में फिल्म पुरस्कार क लिए फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ है |
हिमाचल प्रदेश की बेटी कंगना ने त्रिभाषी बायोपिक फिल्म "तलाइवी" में राजनैत्री जय ललिता की भूमिका निभाई है | 23 मार्च 1978 को जन्मी कंगना को कहाँ पता था की उनके पाँव कितने दूर तक का सफ़र तय करेगा ! ये तो सिर्फ प्रकृति को पता है की कंगना को कहाँ जाना है और कितनी दूर जाना है | वहीं आने वाले कल में देश को कंगना किस उंचाई की पहुँच पर मिलेगी , ये कहना अभी मुश्किल है | लेकिन जिन्होंने चलना आरंभ कर लिया , तो उनके लिए मंजिल बहुत दूर नहीं |
कंगना की राय और विचारधाराओं ने अक्सर एक विवाद को जन्म दिया है | मगर , वहीं वो स्पष्ट औए बेवाक बोलने वाली महिला है | जिन्हें जब , जितना समझ में आता है , स्पष्ट सबके सामने रख देती हैं | ये हिमाचल प्रदेश का एक खूबी भी कहा जा सकता है , की वहां का वातावरण जितना स्वच्छ / सुन्दर है , वैसे हीं वहां के लोगों का विचारधारा भी निर्मल है | ऐसा नहीं की मुंह में राम बगल में छुरी , राम तो बस राम हीं |
कंगना एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी ताकत , दम व टैलेंट पर बॉलीवुड में स्वयं को स्थापित किया | स्वयं में हीं एक ऐसी पुरस्कार है , जिसे अधिकांशतः लोग प्रेम करते है | मगर एक बात और है की कंगना कभी - कभी बोलकर सोंचती है | तो ऐसे में उनके बेवाक बातों से , बहुतों के दिलों पर चोट भी लगता है | अगर किसी भी बातों को सोंचकर बोला जाये तो , वे एक खुबसूरत रूप ले लेगा और वह इरादा एक खुशियाँ बनकर रह जायेगी |
खैर ...... ! फिलहाल उनके फैंस , उनके लिए दुआ कर रहें है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाये और पहले की तरह हीं अपनी झलक दिखलाती रहे | कंगना जैसी भी है , बहुत सरल है , बहुत सुन्दर है , स्पष्ट है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर