Kaun Banega Crorepati 2022 Starting Date - 7 अगस्त से शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jul 23, 2022
सोनी टेलीविजन से प्रसारित होने वाला क्विज गेम शो "कौन बनेगा करोड़पति" सीजन 14 का पहला एपिसोड 7 अगस्त को प्रसारित होने जा रहा है | इस एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा को प्रमोट करेंगे और इस क्विज गेम शो का हिस्सा भी बनेंगे | उनके साथ इस शो में कारगिल युद्ध में शामिल हमारे भारत के जवान और कुछ खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं |
इस तरह KBC 2022 का पहला एपिसोड 7 अगस्त को प्रसारित किया जायेगा | उसके बाद 8 अगस्त से यह शो प्रतिभागी के लिए शुरू हो जायेगा जिसमे भारत के अलग - अलग राज्य से FFF ( फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड ) के लिए चुने गए प्रतिभागी मुंबई पहुचेंगे और 10 प्रतिभागी एक साथ KBC के मंच पर बैठकर अगले 4 दिन तक हॉट सीट पर बैठने के लिए FFF खेलेंगे और 5 वां दिन KBC प्ले एलोंग खेलने वाले प्रतिभागी के लिए होगा |
सबसे कम समय में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के दौरान सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को हॉट सीट पर बैठने का मौका दिया जाएगा |
हॉट सीट पर बैठने के बाद प्रतिभागी 1 से लेकर 16 सवाल का जवाब देते है | पहला सवाल 1000 रुपये से शुरू होता है और आखिरी 16 वां सवाल 7.5 करोड़ का होता है |यह पड़ाव इस क्विज गेम का आखिरी पड़ाव है जिसके बाद प्रतिभागी अपनी जीती हुई राशि को लेकर घर लौट आते है |
KBC का पूरा एपिसोड कैसे देखे ?
दरअसल यह शो सप्ताह में 5 दिन ( सोमवार से शुक्रवार ) प्रसारित किया जाता है | पिछले कई सालो से यह शो सोनी टेलीविजन चैनल से प्रसारित किया जाता है | इस साल भी यह क्विज गेम शो रात्री 9 बजे से सोनी टेलीविजन पर प्रसारित किया जायेगा जहाँ आप इसे रात्रि 10:30 तक देख सकेंगे |
साथ ही इसे आप Sony टीवी के OTT प्लेटफ़ॉर्म Sony Liv पर भी देख सकते है | ध्यान रहे इस प्लेटफ़ॉर्म पर यह एपिसोड प्रसारित होने के 24 घंटे बाद फ्री में पब्लिश किया जाता है | परन्तु लाइव या सेम डे अगर आप इसे इस प्लेटफ़ॉर्म पर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा |
इसके अलावा हम आपको एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके सेम डे और लाइव बिलकुल फ्री में देख सकते है | इसके लिए आपको Jio TV इनस्टॉल करना होगा | आपको हम बता दे कि - यह OTT प्लेटफ़ॉर्म बिलकुल फ्री है जिसपर भारत के लगभग सभी टीवी चैनल मौजूद है | ......... ( KBC से जुड़ी जानकारी :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)