Breaking News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उर्द्धव ठाकरे ने बीते शनिवार को , बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर गिल्ड के सदस्यों से ऑनलाइन बातें की , जिसमे Covid-19 के सन्दर्भ में बचाव सम्बन्धी नियमों को पालन करने को कहा | साथ हीं कहा कि - वे मुंबई एवं आसपास के अपने शूटिंग स्थल व समय सारणी के सम्बन्ध में पुलिस के साथ कोआर्डिनेट करे |
फिल्म एवं टेलीविजन शो के निर्माताओं ने मुख्यमंत्री से , शूटिंग के लिए समय सारणी मे बदलाव के लिए कहा | अपराह्न् 4 बजे तक की निर्धारित समय सीमा को बढ़ाए जाने की मांग रखी |
मुख्यमंत्री ने फिल्म व टेलीविजन शो के प्रोडूसर के सदस्यों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए , उन्हें नियमित तौर पर Covid-19 का परिक्षण किये जाने व वायरस से बचाव के सम्बन्ध में नियम को पालन करने को कहा | साथ हीं कहा कि - फिल्म से जुड़े कलाकारों व अन्य कार्य करने वाले श्रमिकगण को टिकाकरण का समय सीमा सुनिश्चित करे |
बैठक में सम्मलित हुए फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा , रितेश सिधवानी , सुबोध भावे , रवि जाधव और नागराज मंजुले व अन्य आदि |
मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले व राज्य Covid-19 कार्य बल के सदस्य की मौजूदगी में सभी बातें एक दूसरे के संग शेयर की गई और सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान केंद्रित किया गया | अपने राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हुए मुख्यमंत्री उर्द्धव ठाकरे काफी गतिशीलता दिखलाते व लोगों को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं | इसमें राज्य की जनता को भी हर संभव प्रयास करना चाहिए |
मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन निहायत जरुरी है | अपने राज्य को कोरोना मुक्त बनाना है तो - जरुरी है नियमों का पालन | यदि हर राज्य के लोग चाह ले , तो बहुत जल्द यह संभव हो पायेगा , जब देश में कोरोना का नामोनिशान मिट जाएगा |
चंद रोज पहले की बात है कि - मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट को सिल कर देने की बातें सामने आई | जिसपर अधिकांशतः लोगों का ध्यान केन्द्रित हुआ , लिखने वाले वगैर जानकारी लिए या तह तक पहुंचे बिना लिख देते हैं , जिसे पढ़कर लोग बेचैन होते हैं और बातें एक - दूसरे से शेयर करते चले जाते हैं | एक अफवाह भी हकीकत का रूप तब ले लेता है , जब स्वयं उस आदमी को पता न चले कि उनकी बिल्डिंग या आसपास में क्या हुआ ?
पृथ्वी अपार्टमेंट में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी भी रहते हैं | इसी अपार्टमेंट को सिल करने की बात जब सुनील शेट्टी की नज़रों से गुजरी तो उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दिया - वाह ! किसी वायरस से ज्यादा तेजी से फेक न्यू फैलती है | कृपया झूठी खबर न फैलाएं | मेरी बिल्डिंग में कोई डेल्टा बेरियंट का केस नहीं मिला है | सिर्फ एक Covid पोजेटिव केस आया है और उस मरीज को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है | बाकि सभी लोग निगेटिव और सेल्फ आइसोलेशन में है | उन्होंने आगे लिखा - मेरी बिल्डिंग सुरक्षित है , परिवार भी ठीक है | सिर्फ एक विंग को नोटिस दिया गया है , पूरी बिल्डिंग नहीं सिल की गई है , रिपोर्ट्स में गलत लिखा गया है | मेरी माँ , पत्नी , आहान , आथिया और मेरा पूरा स्टाफ सभी लोग सुरक्षित है | सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया | सौरी , दोस्तों को डेल्टा नहीं है |
सुनील शेट्टी जिस बिल्डिंग में रहते है , वह 30 माले का है और इसमें 120 फ्लैट्स है | सूचना के आधार पर सुनील शेट्टी के परिवारगण अभी मुंबई से बाहर है |
बता दे की कोरोना की पहली लहर अभी थमी नहीं थी , तभी दूसरी लहर के आने का सन्देश मिला | दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के भी आने का सन्देश जारी है , जिसे सुन लोगों की सोंच पर पानी फिरता हुआ जान पड़ रहा है | आदमी जाए तो जाए कहाँ ? 2020 के मार्च से जो लोग घर में कैद हो गए थे और रोजी रोजगार बंद पड़ गया , उनमे अधिकांशतः लोग अभी ठीक तरह से संभल भी नहीं पाये हैं और तीसरे लहर का सन्देश जारी है |
अफवाहों पर ध्यान न देते हुए लोगों को सिर्फ इतना करना चाहिए कि - अपनी सुरक्षा के लिए घर को साफ़ रखें , अपने खान - पान पर ध्यान दें , मास्क लगाना न भूलें और सोशल डिस्टेंस का पालन जरुर करें | पहले से बिल्कुल घबराएं नहीं और सयंम बरते | जब परिस्थिति डगमगायेगी तो सरकारी सूचना जारी किये जायेंगे , उस पर ध्यान देना जरुरी है , न कि अफवाह पर | ऐसे अफवाह से बचे व बचाएं , अपने समाज को , राज्य को व देश को और गतिशीलता में कमी न आने दें | हौसला बुलंद रखें , परिस्थिति अनुकूल होगा और पहले की तरह हीं सब सामान्य हो जाएगा | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर