Breaking News
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जो इनदिनों चर्चा का विषय बनी हुई है | कुछ दिन पूर्व हीं श्वेता ने अपनी जुबान से कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया वह भी ईश्वर के लिए जो हिन्दू समुदाय के लोगो को बहुत अपमानित लगा और भोपाल में उनकी बातो का बहिष्कार इस कदर हुआ कि उनकी तस्वीर तक को जला दिया गया | यहाँ तक कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी आलोचना करते हुए निंदा की और बात करवाई तक पहुँच गई |
खैर ........ श्वेता ने अपनी भूल के लिए माफ़ी मांग ली है और उनके दिल ने यह महसूस किया कि उनके द्वारा बोले गए शब्द उन्हें उनके फैन्स से कितनी दूर करने वाला था | मगर श्वेता तिवारी ने समय रहते इस मुद्दा को गहराने नहीं दिया और माफ़ी मांग ली |
मेरे ख्याल से अपने द्वारा किये गए गलती की माफ़ी मांगने वाला व्यक्ति सहृदय , स्वच्छ , सुन्दर निर्मल मन वाला इंसान होता है | वहीं श्वेता तिवारी को भी इस कैटोगरी में डाल दिया जाए तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगा |
श्वेता तिवारी बड़ी हीं निर्मल विचारधारा वाली महिला है | उनके लिए हम इतना कहना चाहेंगे कि - वे उस कैटोगरी में आती है जिसमे अधिकांशतः महिला नहीं आती |
इनदिनों उनके विवादित ब्यान के बाद उनकी जिंदगी के बहुत सारे पन्ने पलट रहे है | कुछ पन्ने को लेकर हम भी उनसे आपको रूबरू कराते है | कुछ ऐसी बाते है जो उनके द्वारा कही गई है और कुछ ऐसी बाते जो सार्वजनिक है |
श्वेता तिवारी की प्रवृति जीयो और जीने दो से परिपूर्ण है | सार्वजनिक रूप से समाज के सामने परोसा गया वह पन्ना जिसमे उनकी वैवाहिक जीवन की बाते निहित है | परन्तु जहाँ रिश्तो की कद्र नहीं , वहां एक साथ एक छत के नीचे जिंदगी कैसे जीया जा सकता है भला !
सात फेरो के रिश्तो में बंधी श्वेता तिवारी की एक बेटी है और एक बेटा भी जिनके सहारे वे अपनी जिंदगी का कद ऊँचा कर रही है | कहा गया है - हौसला बुलंद हो तो आँधियों में भी चिराग जलते है | ये दो फूल से बच्चे जिन्हें इन्होने पाला ये वहीं चिराग है जिसकी रौशनी से श्वेता अपनी जिंदगी को बुलंदियों पर पहुंचा रही है |
इनके पहले पति का नाम राजा चौधरी है | सूचना के आधार पर राजा चौधरी उनसे अक्सर मारपीट किया करते थे | कुछ पुरुषो में ऐसी भावना होती है कि वे अपनी पत्नी के बढ़ते हुए कदम को देखकर डर जाते है और बढ़ते हुए कदम को खींचने के उद्देश्य से मारपीट जैसा अपराध को अंजाम देकर उन्हें घर के अन्दर कैद कर लेने की सोंचते है , जिसमे कभी कभी पासा पलट जाता है और श्वेता जैसी ईमानदार रिश्तो से हाथ धोना पड़ता है |
तलाक के समय श्वेता तिवारी की उम्र 27 वर्ष थी | उस वक्त उनकी बेटी 6 साल की थी , तब दोनों अलग हो गए | श्वेता ने कहा कि - मेरी बेटी की आँखों ने मुझे हर रोज मार खाते हुए देखा है | यहाँ तक कि कई बार बेटी ने मुझे ट्रामा में भी देखा है | जुर्म इतना बढ़ा कि दरवाजे पर पुलिस तक पहुँच गई और मेरी मम्मी का पुलिस चौकी जाना मुझे काफी दर्द देता था | ऐसी थी मेरी पहली शादी |
फिर उनकी जिंदगी में आये अभिनव कोहली | इन दोनो का एक बेटा हुआ और इन रिश्तो के भी टुकड़े हुए और बिखर गया एक बार फिर खुबसूरत संसार | इनके बेटे का नाम रेयांश है |
दो बच्चो को श्वेता ने अकेले हीं पाला और बड़ा किया | श्वेता तिवारी एक सशक्त व जीवट वाली एक शक्तिशाली महिला व अभिनेत्री है जिन्होंने हर मुश्किलों का डटकर सामना किया और छलांग लागाकर पा लिया उन्नति का शिखर |
उन्नति का शिखर ऐसे हीं नहीं मिल जाता किसी को | श्वेता जब 12 साल की थी तो वे एक ट्रेवल एजेंसी में काम करना शुरू किया , जिसके लिए उन्हें 500 रुपये दिए जाते थे | आरंभिक दौर में हर किसी को मुश्किलों का सामना करते हुए हीं बॉलीवुड के दरवाजे तक पहुँचना पड़ता है | यह उनलोगों के लिए है जिनकी दूर - दूर तक फिल्म इंडस्ट्री में कोई पहचान नहीं |
खतरों के खिलाड़ी कलर्स टीवी पर चलने वाला रोहित शेट्टी का शो जिसमे श्वेता 11 वें सीजन में नजर आई | इन्होने कहा था - इस शो का ऑफर कई बार आया , परन्तु उन्होंने इंकार कर दिया यह सोंचकर की इनके पास उतनी हिम्मत नहीं जो इतना खतरनाक स्टंट कर सके | परन्तु फिर इनके पास ऑफर आया , इसबार उन्होंने इनकार नहीं किया | श्वेता तिवार कहती है - अच्छा काम करने का मौका बहुत कम लोगो को मिलता है | अगर इसके बाद ऑफर नहीं आया तो ? मेरी उम्र भी तो बढ़ रही है , यह सोंचकर उन्होंने स्वीकृति दे डाली |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
अब इस बात को यहीं रोकते हुए पति - पत्नी के अटूट रिश्तो के विषय में सिर्फ इतना कहना चाहेंगे कि - अलग होने से बेहतर है किसी के लिए झुक जाना | मगर कई इंसान ऐसे होते है जो पत्नी के आगे झुकना पसंद नहीं करते | अभी हाल हीं में एक विडियो 2017 का है जो ट्रेंड कर रहा है , इनके बुनियाद बहुत हीं मजबूत है | पत्नी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी इनके पत्नी ने इनको मनाकर घर ले आये और एक बार फिर अपनी जिंदगी के सुनहरे पल का दौर सामने खड़ा कर लिया |यह नजरिया एक बुद्धिमान पति के पास होता है |
श्वेता तिवारी के लिए शायद यह पल नहीं या फिर इन्होने बहुत दुःख झेले है , इसलिए इन्हें सॉरी पर भरोषा नहीं |
हम बात कर रहे थे खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की जिसमे श्वेता ने भाग लिया | इस बीच इनकी तबियत खराब हुई | इनके दूसरे पति अभिनव कोहली का एक ऐसा पोस्ट जो जिंदगी के करीब भी है और जिंदगी से दूर भी | परन्तु अभिनव के साथ श्वेता का रिश्ता क्यूँ नहीं टिक पाया कहना मुश्किल है |
अभिनव कोहली लिखते है - मेरे और मेरे लड़के की आपस में मिलने और साथ रहने की लड़ाई अपनी जगह है और मामला कोर्ट में चल रहा है | पर भगवान करे श्वेता जल्दी से ठीक हो जाए | यहाँ तक तो ठीक था , परन्तु इन्होने आगे लिखा - एक्टर बेचारे आप सब के सामने सबसे सुन्दर बनने के चक्कर में और आप सबका ज्यादा प्यार पाने के लिए जरुरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते है | कम से कम खाना खाते है और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है | यह पढ़कर श्वेता तिवारी को कैसा लगा ? यह तो समझ से परे है | परन्तु श्वेता के फैन्स को भी अच्छा नहीं लगा | साथ हीं कुछ ऐसे भी लोग है जो किसी के फैन्स न होते हुए भी अपना निर्णय सुनाते और बता देते है जिसमे इनके पति द्वारा लिखा गया पोस्ट एक कटाक्ष से कम नहीं लगा |
मालुम हो कि पुलिस स्टेशन में श्वेता ने अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा करने का मामला भी दर्ज कराया था | विवाद बढ़ा और अभिनव को 2 दिन तक जेल में भी रहना पड़ा |
इनदिनों देखा जा रहा है - पति पत्नी के रिश्तो में बहुत जल्द दरार पैदा हो जाता है | कारण सिर्फ इतना कि पत्नी भी कामकाजी होती है | एक लड़की अब सिर्फ एक खिलौना बनकर नहीं जीना चाहती और सबसे बड़ा मुद्दा बस यहीं है महिला का कामकाजी होना | 100% कामकाजी महिलाओं में 80% घर की स्थिति ऐसी हीं है | कहीं अलग होकर जिंदगी गुजारा जा रहा है , कहीं टूट टूटकर और कहीं रुक रूककर | आखिरकार वो नजरिया पत्नी कहाँ से लाये जब पति अपनी तरह हीं उन्हें समझे कि वाकई गाड़ी के दोनों पहियों का महत्त्व बराबर है |
अलग होने से पति - पत्नी का जो भी अंजाम हो मगर बीच में बच्चे हीं दो टुकड़ो में बंट कर रह जाते है , क्यूंकि उन्हें दोनों का प्यार नहीं मिल पाता | ....... ( मनोरंजन जगत से :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर