Breaking News
टीचर :- बताओ रामू , बिजली कहाँ से आती है ?
रामू :- सर , मामाजी के घर से
टीचर :- वो कैसे ?
रामू :- जब भी बिजली कट जाती है तब पापा बोलते है - सालों ने फिर बिजली काट दी |
संता :- यार रमेश , बचपन से हीं शौक था "अच्छा इंसान" बनने का
रमेश :- तो फिर क्या हुआ ? बन गए !
संता :- अरे कहाँ यार ....... बचपन ख़त्म , शौक भी ख़त्म |
संता और बंता दोनों जुड़वा भाई एक हीं कक्षा में पढ़ते थे |
टीचर :- तुम दोनों तो सगे भाई हो न , फिर इंट्रोडक्शन पेज पर पिता का नाम अलग - अलग क्यूँ लिखा है और बाकि सारे सेम ?
बंता :- क्या सर ..... आप हीं हमेशा बोलते रहते है - तुम दोनों नक़ल करते हो इसलिए |
इतना सुनते हीं टीचर आगबबुला होकर दोनों की कुटाई कर दी |
लड़का :- माँ दिवाली के लिए पटाखे मै यहीं से खरीदूंगा |
माँ दूकान की ओर देखती हो - नालायक .... यह तो शारदा गर्ल्स हॉस्टल है |
लड़का :- मुझे क्या मालूम माँ ? पापा हीं तो कल बोल रहे थे - यहाँ पर एक से बढ़कर एक धांसू पटाखे मिलते है |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर