Breaking News
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है | मालूम हो कि उनपर प्रभाकर राघोजी ने 8 करोड़ रुपये लेने की बात कही , जिसका माध्यम किरण गोसावी को माना जा रहा है | किरण गोसावी एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर और वे NCB के साथ बने थे , जब आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया गया था |
मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब आर्यन खान के साथ किरण गोसावी का सेल्फी वायरल हुआ | किरण गोसावी ने स्वयं पर खतरा मंडराने की बात कहते हुए लापता हो गए थे | अब उन्होंने मीडिया को बताया है कि - वे लखनऊ में स्वयं को किसी भी नजदीकी थाने में सरेंडर करेंगे और साथ हीं कहा कि - करोड़ो की लेनदेन की बाते सब बेबुनियाद है और अगर ऐसा है तो लोग साबित कर के दिखाए |
मुंबई से बाकायदा एक रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई है | सोमवार को समीर वानखेड़े कोर्ट पहुंचे और वाकायदा विटनेस बॉक्स में खड़े होकर कहा कि - जब से वह क्रूज केस की जाँच में जुटे है , तब से उन्हें टारगेट किया जा रहा है | उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी जा रही है , इन सबसे जाँच प्रभावित होता है |
समीर वानखेड़े ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा - जरुरत से ज्यादा ईमानदार हूँ मै ..... इसलिए सबकी नज़रों में गुनाहगार हूँ मै" | यह ट्विट उन्होंने कल 8:57 PM पर लिखा है | इस ट्विट के रिएक्शन में बहुत सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी ....
जिसमे सलेन्द्र प्रताप सिंह ने घड़ी का एक सिम्बौल पोस्ट करते हुए लिखा - "समय जब न्याय करता है , तो गवाहों की जरुरत नहीं होती | किसी ने इन्हें भारत का कोहिनूर हीरा लिखा , किसी ने लिखा - सिंघम हो आप |वहीं गीता पाण्डेय ने लिखा - वक्त है सब गुजर जाएगा , बस ईमानदारी का दामन छूटना नहीं चाहिए , देश आपके साथ है |
अब समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती हुई मालूम पड़ रही है | परन्तु अब जबकि किरण गोसावी स्वयं को सरेंडर करने की बात कही है , तो सारे तथ्य धुलकर सामने नजर आने लगेंगे - क्या रिश्वत लेने की बात सच है या फिर इल्जाम का एक रूप !
समीर वानखेड़े आज दिल्ली पहुँच चुके होंगे , जहाँ NCB के हेड क्वार्टर में सभी तथ्यों पर चर्चा होगी | हालाकि ये किसी रिव्यु मीटिंग के लिए दिल्ली गए हैं , साथ हीं अपने पर लगे आरोप के विषय में भी बाते करेंगे |
NCB के डीडीजी एनआर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया है कि - समीर वानखेड़े के खिलाफ जाँच के आदेश दे दिए गए है | मुंबई से एक रिपोर्ट दिल्ली हेड क्वार्टर भेजा गया है और इस रिपोर्ट की अगुवाई करने का अधिकार ज्ञानेश्वर सिंह को हीं सौपा गया है | दिल्ली से आने के बाद समीर वानखेड़े इस पद पर बने रहेंगे या नहीं , यह तो कहना अभी मुश्किल है !
दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम मुंबई पहुँचने वाली है , जिसमे ज्ञानेश्वर सिंह और दो इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल होंगे |
इधर आर्यन खान केस में NCB के गवाह प्रभाकर सैल ने हलफनामा देकर कई सनसनीखेज उजागर किये है | जिसमे उन्होंने कहा है कि - NCB ने 10 सादे कागजों पर उनसे हस्ताक्षर करवाया है | ये स्वयं को किरण गोसावी के बॉडीगार्ड बताते है , जिसमे इन्होने 25 करोड़ रुपये का डील किरण गोसावी और सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति के बीच होते सुना | जिसमे यह बाते भी आई कि - समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये देने है |
पूजा ददलानी जो शाहरुख़ खान की मैनेजर है , इस रुपये की डीलिंग में उनका भी नाम शामिल है |इन तीनों के बीच पंद्रह मिनट तक ददलानी की गाड़ी पर हीं बाते हुई |
अब
देखना है कि - सच झूठ के रेत से कब छनकर बाहर आता है | जितनी मुंह उतनी
बाते तबतक बनी रहेगी , जबतक की बाते स्पष्ट नहीं हो जाती | अब समीर वानखेड़े
की ईमानदारी पर लटकाया गया है रिश्वत लेने का मैडल | लेकिन वह दिन दूर
नहीं जब इस मैडल को ख़ारिज करते हुए , समीर वानखेड़े अपनी ईमानदारी का सबूत
पेश करने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे | एक ईमानदार ऑफिसर को झूठ के
कटघेरे से उबारने में समय भी अपना भरपूर साथ देगा | वक्त का तकाजा है उलझने
साथ होती है और धीरे - धीरे सब सुलझ भी जाता है | यह अलग बात है कि हर
इंसान अपने बचाव में लगा है , वह आर्यन खान हीं क्यूँ न हो | परन्तु बहुत
जल्द सच सबके सामने आ जायेगा | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क
)
रिपोर्टर