Nepal Flights ATR 72 Crashed - नेपाल में विमान क्रैश हुआ सभी यात्री जिन्दा जले , 5 भारतीय भी सवार थे | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jan 15, 2023
आज सुबह नेपाल में विमान हादसा हुआ जिसमे 68 यात्री व 4 क्रू मेंबर सवार थे , सभी जिन्दा जले | विमान ATR 72 ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी |
इस प्लेन में 53 नेपाली , 5 भारतीय , 4 रुसी , 2 कोरियन , 1 अफगानी , 1 आइरिस , 1 फ्रेंच सहित 3 नवजात और 3 लड़के शामिल थे |
यह हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ | काठमांडू से पोखरा 200 km की दूरी पर है | इस विमान को लगभग 25 मिनट की दूरी तय करनी थी मगर अफ़सोस लैंड करने से 10 सकेंड पहले विमान में आग की लपटे दिखाई दी थी |पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया फिर आग लगी और वह सीधा खाई में जा गिरा |
पोखरा के जिलाधिकारी टेक बहादुर केसी ने जानकारी दी कि - विमान से अभी तक 67 शव बाहर निकाले जा चुके हैं | बचाव कार्य में आम नागरिक , आर्मीगण लगे हुए हैं | एम्बुलेंस को रेस्क्यू अभियान तक जाने में भी कठिनाई हो रही है फिर भी लोग प्रयासरत है |
जानकारी के आधार पर क्रेस होने के बाद काफी बड़ा धमाका हुआ जिससे वहां आम नागरिक दौड़ पड़े |उनकी कोशिश थी लोगो तक पहुँच पाने की परन्तु पहाड़ और आग होने के कारण वे बेवश व लाचार हुए |
अभी 68 शव तो निकाले जा चुके है मगर वहां मौजूद लोगो का कहना है कि - इस हादसे में किसी की भी जान नहीं बची | घटना स्थल से 2 लोगो को जीवित निकाला गया है , ये दोनों मछुआरे थे |
भारत के नागरिक उड़यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है |
एयरलाइन्स के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि - अभी तक किसी को जीवित नहीं निकाला जा सका है |
हादसे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | विडियो में हादसे के ठीक पहले प्लेन अचानक झुकता हुआ दिखाई पड़ रहा है | यह प्लेन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पोखरा के लिए उड़ान भरी थी जिसे कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे |
आखिरकार हादसा किस कारण हुआ इसपर जांच जारी है | नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने केबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और जांच कमिटी बनाई गई है जिसके बाद यह स्पष्ट हो पायेगा कि आखिरकार यह हादसा किस कारण हुआ ? ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)