Breaking News
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 बहुत जल्द कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है | हर बार की तरह कुछ अलग मगर डर वहीं डरानेवाला जो दर्शको को आनंद देता है | इस सीजन में 12 प्रतिभागी डर का मुकाबला करनेवाले है , सभी चर्चित चेहरे जिन्हें आपने बड़े व छोटे स्क्रीन पर देखा होगा |
इस शो का भव्य प्रीमियर बड़े हीं धूमधाम व उत्साह पूर्वक 27 जुलाई को किया जाएगा | किस्मत किसका साथ देती है यह तो वक्त हीं बताएगा | आप जानते होंगे फिर भी आपको बता दे कि हर बार एक नई थीम के साथ खिलाड़ी डर के दौड़ का सफ़र करते हैं तो इस बार का थीम है "रोमानिया में डर की नई कहानियां" और मेजबान के रूप में सामने होंगे रोहित शेट्टी |
रोहित शेट्टी का मेजबान के रूप में मुस्कुराता हुआ व्यंगनात्मक छवि हर दफा आकर्षक का हिस्सा होता है | वे जिंदादिली से प्रतिभागियों को मजबूत ईरादा और हौंसले को बुलंद करने का काम करते हैं | सिर्फ प्रतिभागी हीं नहीं , दर्शको को भी इनका यह प्रभावित व्यक्तित्व बड़ा लुभाता है | दर्शको को लगता है जैसे रोहित उनके खास व अपने हों |
एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित यह शो डरनेवाला तो है हीं बावजूद लोग इसमें जमकर हिस्सा लेते हैं |
अब हम शो के विषय में थोड़ी बात कर लेते है -
तो इसबार आरंभिक दौड़ में रोहित शेट्टी हेलिकॉप्टर की सहायता से आसमान से नीचे उतरते नजर आयेंगे और एक हाई ऑक्टेन कार चेज़ पर उतरकर एक प्रतिष्ठित यूरोपीय ओपन एयर रेड बस के पास पहुंचेंगे |
शो में हिस्सा लेनेवाले साहसी प्रतिभागी रोमानिया के लोकप्रिय जगहों से इसी बस पर चढ़ेंगे | चढ़ने के बाद क्या होगा ? अंदाजा लगाया जा सकता है ! जहाँ रोहित शेट्टी हो वहां तो कुछ भी संभव है | हम अभी से क्या बतायें इस एडवेंचर को आप स्वयं अपनी आँखों से देखिएगा |
अब चलते चलते आपको बता दे - खतरों के खिलाड़ी एक निडर एडवेंचर की विरासत बनाते हुए आगे बढ़ रहा एक लोकप्रिय शो बन गया है जिसके लिए करोड़ो दर्शक हर सीजन बेसब्री से इंतजार करते हैं | इसके साथ एक बात और कि दर्शको का दिल जीतते हुए रोहित शेट्टी ने इस शो की मेजबानी में एक दशक पुरे कर लिए हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं - आरंभिक दौड़ में जो उन्होंने निडरता का आलम परोसा था तो आज दशक के बाद क्या लाजवाब होगा , खैर ........ !
यह शो कलर्स टेलीविजन पर सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार रात्रि 9:30 से प्रसारित किया जायेगा | वहीं अगर आप इसे कलर्स के OTT प्लेटफ़ॉर्म Voot पर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा यानि शुल्क पेय करना होगा |
मगर आप चिंता न करे , हम लेकर आये है आपके लिए एक और आसान तरीका जिसकी सहायता से आप इस शो को बिलकुल फ्री देख पायेंगे | वह रास्ता है "जिओ सिनेमा" जी हाँ आप जिओ सिनेमा पर इसे बिलकुल फ्री देख सकते है वह भी उसी दिन , उसी समय पर जिस समय इस शो को टेलीविजन पर प्रसारित किया जायेगा | तो इंतजार कीजिये 27 जुलाई का और आनंद लीजिये बिलकुल फ्री जिसमे न राशि खर्च होने का टेंशन और न हीं समय पर न देखने का मलाल | ............ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर