Breaking News
जरा सोंचकर देखीये अगर आपके बैंक अकाउंट में अचानक से करोड़ों रुपये आ जाये , तो चेहरे का एक्सप्रेशन क्या होगा ! और खासकर ऐसी गलती जब कोई बैंककर्मी हीं कर दे , तो क्या होगा ?
लेकिन यह सच है और और ऐसा हुआ है यूनाइटेड किंगडम में , जहाँ Santander बैंक के कर्मचारी ने 2000 लोगों के अकाउंट से 1300 करोड़ रुपये 75 हाजर लोगो के खाते में ट्रांसफर कर दिए |
खास बात ये है कि - इस बैंक के कर्मचारी ने अपने प्रतिद्वंदी बैंक के खाते में हीं ये पैसे ट्रांसफर कर दिए , जिसमे - Barclays , HSBS , Natwest , Co - Opretive Bank और Virgin Money जैसी बैंक शामिल है | अब Santander बैंक के लिए मुसीबत ये है कि - आखिरकार वो इस पैसे को कैसे वापस लेती है ?
द टाइम्स के मुताबिक़ - Santander बैंक को अब डर है कि इस पैसे को वह खाताधारक से वापस नहीं ले सकती है | क्यूंकि क्रिसमस के मौके पर अधिकांशतः खाताधारक इस पैसे को खर्च कर दिए होंगे | अब बैंक के पास विकल्प यह है कि - या तो वह खाताधारक को जबरदस्ती पैसे को वापस करने के लिए कहेगी या फिर उसके पास जाकर ट्रांसफर धन को वापस लेगी | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर