जयपुर अजमेर हाईवे पर एलपीजी से भरा टैंकर ब्लास्ट , 9 की मौत , 43 जख्मी और 40 गाड़ी जलकर ख़ाक | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Dec 20, 2024
सुबह आँख खुलने से पहले धुँआ - धुँआ सा था नजारा और सांसो की कीमत आग में झुलसकर राख बनी |
आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे भांकरोटा क्षेत्र में जयपुर - अजमेर हाइवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर यूटर्न लेते वक्त एक ट्रक से ऐसे टकराया कि जोरदार ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई पड़ी | देखते हीं देखते 40 से ज्यादा गाड़ियाँ आग की लपेटे में आ गई | चारो तरफ अफरा तफरी ऐसा मचा कि जैसे कोहराम मचा हो | कोहराम हीं तो था तभी 10KM दूर तक गुंजयमान हुई आवाज जिससे लोग दहशत में आ गए |
300 मीटर से ज्यादा के दायरे में केमिकल फैलने के कारण खड़ी वाहन आग का शिकार बनी | हादसे का CCTV फूटेज सामने आया जिसे देख दिल दहल सा गया |
दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरा टैंकर यूटर्न लेते हीं ट्रक से टकरा गया जिससे 18 टन गैस हवा में बिखर गया और लगभग 200 मीटर से ज्यादा का एरिया गैस चेंबर में तब्दील हुआ जो दिल दहलाने वाला था | देखते हीं देखते 40 से ज्यादा गाड़ियाँ आग की चपेट में ऐसे घिरी की लोहा पिघलते देर न लगा अन्दर बैठे आदमी का क्या हाल हुआ होगा समझा जा सकता है | मोटरसाइकिल पर हैमलेट पहने व्यक्ति के चेहरे से हेमलेट चपक गया | लोग ऐसे झुलसे की उन्हें पोटली में भरकर लाना पड़ा |
9 लोगो की तो घटना स्थल पर हीं मौत हो गई , 43 को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया जिसमे 15 लोग ऐसे हैं जिनका शरीर 50% से ज्यादा जल चूका है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे |
एनडीआरएफ की गणना के आधार पर 40 वाहन जल गए जिसमे 29 ट्रक , 2 बस , 5 कार ,3 मोटरसाकिल और एक ऑटोरिक्शा शामिल है | आग की लपेटे ऐसे बिखरी की हाइवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गया | 30 से ज्यादा एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहाँ से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुँचाया गया |
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुःख जताते हुए घायल लोगो को स्वस्थ हो जाने की ईश्वर से प्रार्थना की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम भजनलाल ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है | मृतकों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये दिए जायेंगे | हादसे की जांच के लिए कमिटी गठित की जायेगी जिसमे परिवहन , NHAI , पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे |
इस भयावह घटना पर भारतीय राष्ट्रीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने गहरा दुःख प्रगट किया है साथ हीं गाड़ी चालक द्वारा नियंत्रण खोने पर रोष प्रगट करते हुए सरकार से जांच और करवाई की बात कही |
वाहन चालाक का इस तरह नियंत्रण खोना और यूटर्न लेते वक्त धीमी गति पर ठहराव को अनदेखा करना साथ हीं गाड़ी में लेफ्ट राईट का बल्ब भी न जलाना एक लापरवाही है | वाहन चालक की छोटी सी गलती से न जाने कितने घर पल में उजड़ गए जिसकी भरपाई संभव नहीं | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)