Breaking News
70 वर्षीय राजकुमार ने पहले पत्नी के पैर पकड़कर माफ़ी मांगी और फिर 19 वें फ्लोर से छलांग लगा दी जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गई | इतनी उंचाई से गिरने के कारण शरीर कई जगह से फट चूका था |
दरअसल यह घटना नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी की है जहाँ शुक्रवार यानि 29 अप्रैल की सुबह एक बुजुर्ग की अपनी हीं बिल्डिंग के 19 फ्लोर से कूदने के कारण मौके पर मौत हो गई |
70 वर्षीय राजकुमार अपने पत्नी के साथ इको सिटी टावर के 19 वें फ्लोर पर फ़्लैट नंबर 1902 में रहते थे | राजकुमार एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट थे | शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी के पास जाकर अचानक उसकी पाँव पकड़कर माफ़ी मांगने लगे | पत्नी कुछ समझ पाती तभी राजकुमार बालकनी में रखे स्टूल पर चढ़कर बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी | इतनी उंचाई से कूदने के कारण घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गई और शरीर कई जगह से फट चूका था |
खबर मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ ? जिससे राजकुमार को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा | फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |
सूचना के आधार पर हम आपको बता दे कि - राजकुमार किसी बिमारी के वजह से डिप्रेशन के शिकार थे |
खैर समस्या से विचलित होकर आत्महत्या जैसा जघन्य अपराध की यह घटना न पहली है और न शायद आखिरी | किसी भी समस्या पर चिंता नहीं चिंतन करना जरुरी है | आत्महत्या कर लेने से समस्या का समाधान नहीं हो जाता , इसलिए ऐसी कदम उठाने से पहले ठहरिये , सोंचिये और अच्छाई की तरफ कदम बढ़ाई |
एक बात हमेशा ध्यान रखे - जिंदगी नहीं
मिलती दूबारा | आपकी जीवन बहुत अनमोल है जिसपर आपके आलावा आपके परिवार ,
समाज और देश का अधिकार है | इसलिए कोई भी गलत कदम उठाने से पहले अपने लिए न
सही उनके लिए जरुर सोंचिये - जिन्होंने आपको जन्म दिया है या फिर जो आप पर
आश्रित है | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की
कलम से )
रिपोर्टर