Breaking News
महिला से पुरुष बने अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति ने 2020 में एक बेटी को जन्म देकर चित्र हीं पलट दिया | अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम है ऐश पैट्रिक |अब इनकी चर्चा बहुत दूर तलक है | इनकी उम्र 28 वर्ष है | परन्तु हमारा यह लिखना कि वह ऊपर वाले के फौसले से प्रसन्न नहीं थी शायद गलत नहीं होगा ! इसलिए उन्होंने अपना जेंडर बदलने के लिए टेस्टोस्टेरॉन और ऑस्ट्रोजेन लॉकर हारमोंस का सेवन करने लगी |इस सेवन से उनका शरीर महिला से पुरुष रूप में परिवर्तित होने लगा | अपने शरीर का बदलाव देखकर वह बहुत खुश हुई और अपने सपने को साकार करने हेतु प्रयास में लग गई |
इनके बारे में हम जानकारी के आधार पर विस्तृत बातें अंकित कर रहे है | परन्तु एक बात कहना जरुरी है कि - विज्ञान ऊपर वाले के बनाये गए या लिए गए निर्णय से क्यूँ संतुष्ट नही ? ईश्वर के निर्माण पर छेड़छाड़ करना क्या उचित है ! हम यह कदापि नहीं कहते कि - विज्ञान की पढ़ाई करने वाले या देश को विज्ञान के माध्यम से बढ़ाने या बढ़ाने की सोंच रखने वाले गलत है | परन्तु शरीर जो पूर्ण रूप से अगर स्वस्थ है तो महिला या पुरुष किसी भी योनी में जन्म हो अपनी मेहनत और लगन से ख्याति तो दुनियां में पाया हीं जा सकता है | परन्तु काश कि विज्ञान कोई ऐसी दवा इजात कर दे जिससे लोग भरपूर संतुष्टि लेकर जिंदगी जी ले तो दुनियां में खुशियों का दौर शामिल हो जाएगा |
इस भागमभाग के दौर में लोग संतुष्ट नहीं | खैर .....हम आते है उसी मुद्दे पर जहाँ से आरम्भ हुए थे |
ऐश पैट्रिक एक PHD स्टूडेंट है और मेंटल हेल्थ वर्कर भी | अभी हाल हीं में उन्होंने एक बेटी को जन्म देकर ममतामयी बनी | अब जब इन्होने हीं जन्म दिया तो इन्हें हम एक माँ की हीं उपाधि देंगे | साथ हीं यह दुविधा भरी जिंदगी भी चौराहे पर खड़ी है जहाँ महिला से पुरुष बनते बनते वे ठहर गई | बिटिया का नाम रखा है "रोनन" | उनके अनुसार लॉकडाउन का वक्त बेहतर रहा क्यूंकि यह बात 2020 की है | ऐसी स्थिति व परिस्थिति में समय गुजारने का अच्छा खासा समय मिला और वक्त मिला अपनी बेटी के साथ रहने और उसे पालने का |
ऐश पैट्रिक के पार्टनर का नाम जॉर्डन है | ये दोनों एक साथ रहते है और दोनों मिलकर बच्चे का खूब ध्यान रखते है | ऐश ने कहा कि - वह अपनी प्रेगनेंसी से बहुत खुश हुए और पता चलने के बाद उन्होंने अपनी दवाई रोक दी और बच्चे को जन्म देने का फैसला ले लिया |
ऐश पैट्रिक और जॉर्डन दोनों डेटिंग साइट्स पर मिले थे और वहीं पर एक रात उनके साथ गुजारी थी और एक साथ रात गुजारने का असर कुछ दिन बाद पता चला और वे महसूस किये कि वे प्रेग्नेंट है |
अब इनके सपनों का क्या ? जब ये महिला से
पुरुष होने के लिए बदलाव देख खुश हो रही थी | आगे वह अपने सपनों को साकार
करेंगी या ठहर जायेंगी इसे वक्त पर छोड़ते हुए हम आपको कुछ दशक पीछे ले जाना
चाहेंगे जब अमेरिका के वैज्ञानिक ने 500 पुरुष पर एक शोध किया और उस शोध
में 500 पुरुष ने बच्चे को जन्म दिया था , उस वक्त यह विषय तहलका भरा था |
आज भी मुझे याद है - बड़े अक्षरों में फ्रंट लाइन "अब पुरुष भी माँ बन
सकेंगे / 500 पुरुष ने बच्चे को जन्म दिया आदि आदि |हमने कुछ लोगो से बात
किया जिसमे अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली | परन्तु जहाँ तक ऐश और जॉर्डन
की बाते है तो यह दौर कहाँ तक सरल तरीके से मंजिल तय करती है , यह सोंच का
विषय है | परन्तु ऐश को हम एक पत्नी और माँ का हीं रूप मानेंगे और यहीं सच
है | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर