Breaking News
यह हैवानियत भरी कहानी मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की है | जहाँ फॉर्म हाउस में गैंगरेप व महिलाओं को सिगरेट से दागना , दांत काटना , अश्लील कपड़े पहनाकर डांस करने पर मजबूर करना व पोर्न मूवी दिखलाकर अननेचुरल सेक्स कर विडियो बनाना |
यह हैवानित करने वाला व्यक्ति का नाम राजेश विश्वकर्मा है जो पेशे से एक बिल्डर है | अपने फॉर्म हाउस में घूमने के लिए खुबसूरत गाड़ी और हर तरह के सुख - सुविधाओं से सजा रखा था | इस फॉर्म हाउस की कीमत 50 करोड़ के लगभग थी , जिसे 20 वर्ष पूर्व बनाया गया था | अय्याशी भरा यह अड्डा युवराज फॉर्म हाउस अब पूरी तरह तोड़ दिया गया है | नगर निगम ने 4 से ज्यादा JCB और बुलडोजर लगाकर अनगिनत टुकड़ो में बाँट दिया |
इस फॉर्म हाउस को गिरा देने का आदेश जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने दिया था |
SDM रवि श्रीवास्तव और SDOP पंकज दीक्षित की मौजूदगी में दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर तोड़ने की करवाई शुरू हुई | देखते हीं देखते फॉर्म हाउस मैदान में तब्दील हो गया |
अब हम आपको विस्तार से बता दे फॉर्म हाउस टूटने की कहानी -
राजेश विश्वकर्मा इंदौर में एक फॉर्म हाउस बना रखा था , जिसका नाम युवराज फॉर्म हाउस था | अपने दोस्तों के साथ अय्याशी व दोस्तों के साथ पार्टी करना इनके शौक में शामिल था | अपने पिता का बेहिसाब धन / सम्पति बेचकर लुटाता रहा | जब परिवार को इस बात की जानकारी मिली तो परिवार ने उन्हें नागदा आने से मना कर दिया | कुछ दिन पूर्व भी फॉर्म हाउस के नजदीक हीं जमीन का एक टुकड़ा जिसकी कीमत करोड़ो में थी राजेश ने उसे भी बेच दिया |
2018 में इनके पिता ने इन्हें घर से निकाल दिया | इनके पिता का नाम जगदीश विश्वकर्मा है , इनका नागदा ( उज्जैन ) में थ्रेसर बनाने की फैक्ट्री है , जिसे राजेश के बड़े भाई संभालते है | यूँ कहा जाए तो - राजेश विश्वकर्मा के चार बच्चे भी है | इन्होने दो शादी की - जिसमे पहली पत्नी से 3 बच्चे और दूसरी से 1 है |
अब हम सीधा आते है उस पॉइंट पर जिस कारण से इनके फॉर्म हाउस को तोडा गया -
एक लड़की जिससे राजेश विश्वकर्मा पटाकर शादी का झांसा देकर उसे अपने फॉर्म हाउस में रखा और उसके साथ हैवानियत भरी जिंदगी जीना आरम्भ किया | वहीं इनकी दोस्ती थाईलैंड की एक लड़की से भी हो गई | उस लड़की को मोबाइल पर हीं फॉर्म हाउस दिखाया करता और विडियो कॉलिंग के जरिये बाते भी करता और स्वयं को अविवाहित होने की बातो से उन्हें प्रभावित करता | अन्य लड़की और महिलाओं को मैट्रिमोनियल साईट पर अविवाहित होने की बाते कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता |
यह बाते उभरकर सामने तब आई , जब राजेश की तीसरी पत्नी कही जानेवाली छतीसगढ़ की पीड़िता को अपनी जिंदगी से अलग कराने के लिए राजेश ने विपिन नाम के एक व्यक्ति को तैयार किया और झांसा दिया कि - वे उसे भी थाईलैंड ले जाएगा | यह बात किसी तरह तीसरी पत्नी पीड़िता को पता चला कि - उसकी हत्या की साजिश राजेश विश्वकर्मा रच रहा है |
पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से भागकर इंदौर आ गई और राजेश विश्वकर्मा की सजिश का वह पन्ना रिक्त रह गया | पीड़िता छतीसगढ़ के बेमेतरा की रहने वाली है | इनकी उम्र 32 साल है और यह महिला किसी तरह इंदौर के जनहित याचिका लगाने वाले अधिवक्ता विनय वी जोशी और शक्तिपाल तोमर के पास पहुँच गई |
पीड़िता 3 दिन में घंटो वकील के सामने जो अपनी दास्ताँ व्यक्त की , वह प्रदेश में अबतक का सबसे चौका देने वाला भयावह , घिनौना अपराध है | अधिवक्ता महोदय की ईमानदारी और सूझबूझ ने मामले में देर न करते हुए पीड़िता को लेकर सीधा कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र के पास पहुंचे | उनके सामने पीड़िता ने आरोपी की घिनौनी हड़कतो को अपनी जुबानी सुना डाला |
पुलिस कमिश्नर ने दिल और दिमाग दोनों से काम लेते हुए महिला अधिकारी के द्वारा राजेश विश्वकर्मा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया |
पुलिस ने जब फॉर्म हाउस की तलाशी ली , तो यहाँ सेक्स टॉय और चाइनीज हथियार मिले | साथ हीं एक डायरी भी हाथ लगी , जिसमे 100 महिलाओं के मोबाइल नंबर और पता दर्ज है |
पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर साहब को साक्ष्य और सबूत के तौर पर राजेश की एक मोबाइल भी दी थी जो टूटी हुई हालत में थी | इस मोबाइल में राजेश ने कई लड़कियों के विडियो और MMS बनाये थे | राजेश इस मोबाइल को अपने कार में छुपाकर रखता था | वहीं पुलिस को एक और मोबाइल की तलाश है जो अभी गायब है |
फॉर्म हाउस टूटने पर पीड़िता के वकील विनय वी जोशी की सोंच है कि - फॉर्म हाउस को इतनी जल्दीबाजी में नहीं तोड़ना चाहिए था | फॉर्म हाउस की तलाशी अच्छी तरह ली जाती , तो बहुत सारे सबूत जुटाए जा सकते थे |
फॉर्म हाउस बिना अनुमति के निर्माण किये गए थे , जिसका जवाब अभी राजेश विश्वकर्मा को देना बाकी है | विपिन को भी छतीसगढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
पत्नी के साथ गैंगरेप करवाने वाले राजेश विश्वकर्मा कई बीमारी से ग्रसित है , जिससे पूछताछ में भी सयम बरता जा रहा है , ताकि उन्हें मानसिक क्षति न पहुंचे |
फॉर्म हाउस के अलमीरा में मिले लडकियों के कई ड्रेस | पत्नी ने खोला पोल तब जब उसकी हत्या की साजिश रची गई और थाईलैंड की लड़की से शादी करने की बात सामने आई | पीड़िता को पत्नी बनाकर दोस्तों के सामने पेश करता और उसे शारीरिक हिंसा का शिकार बनाता | इंकार करने पर चाक़ू से शरीर पर कई जख्म भी दिए और पत्नी की आपत्तिजनक विडियो भी बनाया |
कब तक सहती दर्द आखिरकार घड़ा भर हीं गया और डुबो गया राजेश विश्वकर्मा की कुकर्म की गाथा को , जिसमे पाप के अंश लबालब भरे है | मगर वहीं इतने सारे जुर्म के साक्ष्य और सबूत पाने के बाद भी राजेश विश्वकर्मा के अधिवक्ता नीरज सोनी ने कहा है कि - राजेश की पत्नी ने राजेश से 1 करोड़ रुपये का डिमांड किया था | रुपये नहीं देने पर इन्हें गैंगरेप का आरोपी बनाया गया है .... खैर |
अभी राजेश विश्वकर्मा 31 जनवरी तक ज्युडिशियल रिमांड पर है | अब देखना है कि - इनके पाप का घड़ा किस तरह उमरकर सच को जीत दिलाता है और पीड़िता के पक्ष में हक़ और इन्साफ | वैसे पूरी दुनियां ने इस पाप के अय्याशी भरे हाउस को टूटकर बिखर जाने की आवाज सुन ली है | अब सजा की बारी है , अब कलम चलेगी जो तलवार से भी घातक होता है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर