Breaking News
ब्राजील का चौका देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है , जहाँ पति को कुत्ते की पोशाक पहनाकर एक पत्नी सार्वजनिक स्थल पर घुमाते हुए देखी गई | इस दृश्य को देखकर लोग हैरान हैं , परन्तु आश्चर्य इस बात की है कि - पति महोदय पर उनकी पत्नी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की और न हीं किसी प्रकार का दबाव बनाया | बल्कि पति महोदय ने अपनी मन मर्जी से इस गेटअप में घूमने के लिए तैयार हुए और सार्वजनिक स्थल पर इस गेटअप में स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया |
जानकारी के आधार पर हम आपको बता दे कि - ब्राजील की एक रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रिगण , स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी व अन्य लोग इस दृश्य व हड़कत को देखकर हैरान रह गए , जब एक महिला जिनका नाम लौना काजकी है और उनके पति का नाम आर्थर ओ उर्सो है | लौना अपने पति आर्थर ओ उर्सो को कुत्ते की पोशाक पहनाकर उनके गले में पट्टा बांधकर भीड़ भरे स्टेशन पर घुमाने ले गई , जैसे कि वो किसी डॉग को टहला रही हो |
पति आर्थर की ड्रेस चमड़े की बनी हुई थी और उसमे चेन भी लगा हुआ था | कभी - कभी लौना काजकी चेन को खींचती हुई भी देखी गई , जैसे की वाकई में कुत्ते के साथ लोग अपने मर्जी को टांकते है | कुत्ता बहक जाए तो उसे काबू में लाने के लिए लोग चेन को अपनी तरफ खींचने का सहारा लेकर अपनी मालिकाना हक़ को दर्शाते है , ठीक उसी तरह लौना ने अपनी पति के साथ हड़कत करती देखी गई |
यह अजूबा देख रहा एक सख्स ने उनकी फोटो शूट की | उनके समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है ? स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों की दृष्टि इन्हें हीं निहार रही थी | स्टेशन पर कुछ देर रहने के बाद आर्थर उसी पोशाक में दूसरी स्थल पर भी गए , वहां भी इसी तरह का माहौल बना |
कुत्ते का रूप बनकर घुमने का शौक रखने वाले आर्थर की बातो का विस्तार तो हम आगे करेंगे | फिलहाल इससे जुड़ा एक और मामला से हम आपको अवगत करा दे , साथ हीं सतर्क भी कि - कनाडा में भी इस तरह की एक घटना घटी , जहाँ एक महिला ने अपने पति के साथ ऐसा हीं किया था | महिला अपने पति को चेन से बांधकर सड़कों पर घुमाने ले गई थी | उसने लोगों से कहा था कि - वह अपने कुत्ते को घुमाने निकली है | हालाकि उस महिला के इस हड़कत पर पुलिस सख्ते में आ गई और उनपर जुर्माना डाल दिया , जिसे महिला को भरना पड़ा था |
मगर हम अभी बात कर रहे थे ब्राजील की , तो लौना काजकी के पति आर्थर ओ उर्सो ने दावा किया है कि - इससे एक अलग तरह का रोमांच पैदा होता है और उनकी कामवासना बढ़ती है | वे अपने जीवन में पति - पत्नी के संबंधों में मिठास और जुड़ाव की बाते करते हुए कहा कि - लोगों को यह हड़कत भले हीं अजीब लगे , मगर हमारी लाइफ बहुत बेहतर होती है | हम दोनों के रिश्ते में एक अलग आकर्षण पैदा होता है , जो जिंदगी के लिए जरुरी है | उन्होंने पति - पत्नी के रिश्ते को बेहतर होने का भी दावा किया है |
यह तो रही आर्थर की बाते , वहीं कुछ लोगों का कहना है कि - सेक्स लाइफ बेहतर बनाने के लिए पति को कुत्ता बनाकर घुमाना समझ से परे है | कामेच्छा बढ़ाने के लिए इस तरह की हड़कत और प्रदर्शन उचित नहीं है |
अब हम बात कर ले अपनी भारतीय संस्कृति कि , तो आज अपनी संस्कृति बहुत हीं उलट - पलट हो चुकी है | बावजूद जहाँ हमारी संस्कृति में पति को परमेश्वर और पत्नी को देवी कहा गया , वहां विदेशों की संस्कृति पहुँचने में अब ज्यादा वक्त नहीं | आज हवाई उड़ाने बहुत सस्ती और आसान हो चूका है , जहाँ देखते हीं देखते भारतीय महिलाएं भी अपने पति को इसी रूप में सड़कों पर घुमाते हुए दिखाई पड़ सकती है | अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला कल बहुत भारी पड़ने वाला है |
हम बात केर हॉलीवुड फिल्म की तो कई फिल्मों में ऐसा देखा गया है जहाँ महिला को निवस्त्र कर कुत्ते की तरह चेन बांधकर फिल्मों में उन्हें दिखाया गया है | वहां सेंसर बोर्ड है या नहीं , इस बात से दूर हम उस तथ्य पर पहुंचना चाहते है , जहाँ एक स्त्री और पुरुष के स्वाभिमान और गरिमा की बाते को दरकिनार कर ऐसे दृश्य शूटकर फिल्मकार आखिरकार क्या दिखलाना चाहते है ? अपने भारत में भी आज नंगापन का दौर देखा जा रहा है | लगभग 20 वर्षों के बीच बॉलीवुड में भी एक भूचाल सा आ गया , जहाँ लोग परिवार के साथ बैठकर बॉलीवुड की अधिकांशतः फिल्मे नहीं देख सकते | ऐसी फ़िल्में हॉलीवुड का एक अनुकरण कहा जा सकता है |
अब सवाल है कि - पति को कुत्ते की तरह बांधकर स्टेशन या सार्वजनिक स्थल पर घुमाना एक आरंभिक दौर है | अगर इसपर शीघ्र रोक न लगाईं जाए तो वह दिन दूर नहीं जब पूरी दुनियां में पतियों को कुत्ते की पोशाक पहनाकर पत्नी या साथी घुमती हुई नजर आएँगी , जिसमे पति की स्वेच्छा हो या फिर मज़बूरी | मगर बहुत जल्द यह दृश्य दिखता हुआ मालूम पड़ेगा |
क्या सही है और क्या गलत ? यह सोंचना हमारा काम है ! मुठ्ठी भर इंसान भी अगर कदम बढ़ा दे , तो अपनी भारतीय संस्कृति को बिखरने से बचाया जा सकता है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर