Breaking News
सामंथा प्रभु एक जाना पहचाना सा सिर्फ नाम नहीं , बल्कि चेहरा भी है , जो किसी परिचय की मोहताज नहीं | वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक चर्चित और बड़े हीं खुबसूरत व्यक्तित के धनी अभिनेत्री है | साथ हीं इनका दिल भी उतना हीं निर्मल और लोगों को मोह लेने वाला है |
कल तक वो कितनी चर्चित थी , इस बात की चर्चा तो हम आपसे बाद में करेंगे | फिलहाल हम इतना बता देते है कि - सामंथा ने उन महिलाओं और परिवार के लिए एक सीख और सबक दिया है कि - प्रेम के रिश्ते को पैसे से मत तौलिये | दूसरी बात महिलाओं को इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए , जिस बात को सामंथा ने पूरी दुनियां के सामने परोसा |
पहली बात शादी - विवाह कोई कपड़ा नहीं कि आज ये रंग पहन लो कल वो रंग या फिर फट जाने पर नई ले लो | पति - पत्नी का रिश्ता जन्म जन्मान्तरों का होता है , इसलिए अलग होने पर महिलाओं को पति से जीवन भत्ता न लेते हुए अपने पाँव पर खड़ी होने की तैयारी पूर्व से हीं कर लेनी चाहिए | परिवार छोटा हो या बड़ा , लेकिन आज ये फैशन बनता जा रहा है | शादी के बाद तलाक की नैया कब करवट बदले , यह आलम बिन मौसम बरसात की तरह कभी भी आ सकता है |
तलाक के बाद निर्वाह निधि के रूप में सामंथा निधि को ससुराल वालो ने 200 करोड़ रुपये देने की बात कही | इस ऑफर को सामंथा और उनके परिवार ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि - सामंथा को इस शादी से केवल प्यार और साथ चाहिए था , वो तो ख़त्म हो गया | अब उन्हें परिवार से एक पैसा भी नहीं चाहिए | सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में गोवा में ग्रेंड केस्टिनेशन वेडिंग की थी |
अब नागा चैतन्य के विषय में हम विस्तार पूर्वक बता दे कि - ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार नागार्जुन के पुत्र है |
सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य आज हर घरों में चर्चा का विषय बने हुए हैं और इनकी प्यारी जोड़ी को किनकी नजर लग गई ! लोग इन दोनों को अलग होने से दुखी हो रहे है | इनके अधिकारिक रूप से अलग होने की बात सामने आते हीं लाखों दिलों पर तलवार चल गया | यह मानना हीं होगा कि अब सामंथा प्रभु और चैतन्य नागा पति - पत्नी के रूप में एक साथ नहीं रहते | दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संयुक्त ब्यान जारी कर लोगों को इस विषय में जानकारी दी |
सामंथा ने कहा - काफी सोचने - समझने और विचार करने के बाद , मैंने और चैतन्य ने पति - पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया | हम भाग्यशाली है कि एक दसक से अधिक समय से दोस्त है , यह दोस्ती हीं हमारे रिश्ते की नीव थी | हमें विश्वास है कि हमारी दोस्ती , हमारे बीच , हमेशा एक खास बंधन को बनाये रखेगी | हम अपने फैंस / शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते है कि - इस कठिन समय में हमारा सहयोग करे और हमें प्राइवेसी दे , जिससे हम आगे बढ़ सके |
इससे पूर्व बॉलीवुड अभिनेता अमिर खान और उनकी पत्नी डायरेक्टर व प्रोडूसर किरण राव ने भी अलग होने की बात अपने फैंस से कहा था कि - हम एक साथ रहते हुए भी पति - पत्नी की तरह नहीं रहेंगे और अपने बच्चे की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे | यहीं बात एक बार फिर यहाँ खड़ी हो गई , जो रिश्तों पर कई प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है | लेकिन जो रिश्ते मन को शांति न दे , तो बेहतर है अलग हो जाना |
अब देश हीं नहीं दुनियां तक को जब पता चला कि - सामंथा ने 200 करोड़ रुपये की निधि भत्ता के रूप में लेने से इंकार किया , जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है कि - सामंथा प्रभु क्वीन है , आत्मनिर्भर है , इसलिए उन्हें किसी अतिरिक्त धन के सहारे की जरुरत नहीं , जो धन प्यार की कीमत को तौलता हो |
टूटे हुए रिश्तों से अपेक्षा करना स्वयं को धोखा देने के बराबर है , ऐसा माना जा सकता है ! 200 करोड़ रुपये की कीमत दिल के तराजू पर बहुत हल्की जान पड़ेगी | क्यूंकि दिल बिकाऊ नहीं होता और सामंथा जैसी स्त्री कभी लाचार नहीं हो सकती !
हाँ ये सच है कि - महिलायें दिल से थोड़ी कमजोर जरुर होती है | क्यूंकि उनके दिल / मन में मातृत्व का निवास सदैव दस्तक देता है | परन्तु इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि - महिलाएं अगर ठान ले तो समुन्द्र की तूफ़ान भरी हिलौरे भी उन्हें साहिल तक पहुँचने से रोक नहीं सकता |
इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था , वह भी लम्बे समय के दोस्ती के बाद और अब स्थिति दोनों के दिलों को बेचैन करके स्थिति अलग होने तक बरपा | इसे वक्त का तकाजा कहे या भाग्य की रेखा या फिर दोनों का एक - दूसरे के साथ इतने समय तक हीं रहना लिखा हो शायद !
सामंथा की बाजुओं में कितना दम है , यह तो उन्होंने 200 करोड़ रुपये को ठुकराकर पूरी दुनियां को दिखला दिया कि प्यार अनमोल है | समन्था जिस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है , अब उस प्रोजेक्ट पर किसी भी तरह की रुकावट उत्पन्न नहीं करते हुए कार्य की तरफ कदम बढ़ाया है |
इतना
आसान नहीं होता महिलाओं के लिए प्रेम को भूल जाना | मगर सामंथा के कदम न
रुकेंगे न ठहरेंगे | उन्होंने फिर से चलना आरम्भ कर दिया है एक नई भोर के
लिए | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर