Breaking News
दुबई के अल वासल प्लाजा में राष्ट्रिय दिवस समारोह मनाया जा रहा है जिसका समापन्न 31 मार्च को होना है |
भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहा है तो वहीं संयुक्त अरब अमीरात अपनी स्थापना के 50 वर्ष पुरे होने का जश्न मना रहा है |
इस समारोह में भारत की मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने देशभक्ति गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया | कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे | कविता कृष्णमूर्ति द्वारा मधुर आवाज में गायी गई गीत के बोल - "ये मेरा इंडिया इ लव यू इंडिया" |
यह गीत 1997 में रिलीज हुई फिल्म "परदेश" का है |
UAE के अर्थ व्यवस्था मंत्री श्री तौक अल मर्री और विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ० थानी अल जायोदी के साथ संयुक्त संवादाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए भारत के केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने व्यापर सम्बंधित बातो पर प्रकाश डालते हुए 5 वर्षो में देश को विश्व पटल पर लाने की बात कहते हुए कहा कि - इस व्यापार को 100 विलियन डॉलर पहुँच जाने की संभावना है |साथ हीं बहुत सारे रोजगार के आसार नजर आ रहे है , जिससे बेरोजगारी को दूर भगाकर हम इसे जड़ से मिटा पायेंगे |
2014 में जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए इस समझौते के तहत UAE के साथ मुक्त व्यापार CEPA समझौता एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये थे | CEPA समझौता UAE के साथ पहला व्यापार समझौता है |
यह सुखद अनुभूति का दौर जिसमे भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात जश्न मना रहा है | ........ ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर