Breaking News
लखनऊ की रहने वाली ज्योत्सना चौहान , जो बिजनेस करती है , पूर्व में ये एयरटेल में कार्यरत थी | इनके पति आनंद कुमार राणा कोर्ट में जॉब करते है |
हर इंसान की यह चाहत होती है - कुछ अच्छा , कुछ और भी ज्यादा अच्छा जीवन में होना चाहिए , जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत होते है | यह माना गया है कि - कुछ खोने के बाद हीं पाना संभव होता है | इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु ज्योत्सना चौहान की नजरें समय को तलाश रही थी कि उनकी पहचान किरण बाबा से हो गई | किरण बाबा ने उन्हें सपनों का महल दिखाते हुए धरातल पर उतारने के लिए मंत्र भी पढ़ा दी | अब इस तरह की चाहत में जहाँ लोग संपन्न होकर आगे बढ़ सकते है , तो कोई क्यूँ नहीं अपना कदम बढ़ा दे और उस पर से सोने पर सुहागा वाली बात जब सामने दस्तक देती हो और यह दस्तक था बॉलीवुड सेलेब्रिटी की कंपनी से जुडी किरण बाबा का |
अच्छी आय कमाने के लिए ये दोनों पति - पत्नी ने शिल्पा शेट्टी की कंपनी में अपनी जमापूंजी लगा दिया , कि आने वाले कल में अच्छा ख़ासा रकम के मालिक बन जायेंगे | कुछ रुपये कम पर गए तो इन्होने आशियाना के पास वाले मकान को स्टेट बैंक के पास गिरवी रखकर 75 लाख रुपये का लोन भी ले लिया |
ज्योत्सना के अनुसार - उन्होंने शिल्पा शेट्टी की कंपनी में 1 करोड़ 36 लाख रुपये का निवेश किया है | किरण बाबा और उनके सहयोगी ने यह निवेश करवा कर उनसे वेलनेस सेंटर खुलवाया था | सेंटर खुलने के बाद उस सेंटर पर शिल्पा शेट्टी की नजदीकी लोगों ने कब्ज़ा कर लिया | इनकी नींद तब खुली , जब इन्होने उस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के लिए अग्रीमेंट बनाने की बात करती रही , लेकिन उनके सहयोगी नजरअंदाज करते रहे और जब इन्हें लगा कि इनके हाथ से 1 करोड़ 36 लाख फिसल गए , तो इन्होने शिल्पा शेट्टी और उनकी माँ सुनंदा के खिलाफ धोखाधड़ी के खिलाफ FIR दर्ज कर दिया |
वेलनेस सेंटर इस शर्त पर खोली गई थी कि - ज्योत्सना निवेश करेंगी तो उन्हें हर महीने 5 लाख रुपये की आमदनी होगी और यह बात ज्योत्सना को निवेश करने से पूर्व शिल्पा शेट्टी का विडियो दिखाकर कहा गया था |
2019 में ज्योत्सना चौहान को शिल्पा शेट्टी की करीबी और उनकी कंपनी अयोसिस के निदेशक किरण बाबा से हुई | किरण बाबा ने उन्हें अयोसिस के कई सेंटर के प्रजेंटेशन दिखाए थे | चूकि शिल्पा शेट्टी की कंपनी के करीबियों ने , ज्योत्सना को अपनी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के लिए हर तरह से प्रेरित व संतुष्ट किया | यह कहते हुए कि - फ्रेंचाइजी लेने वाले हर महीने 5 लाख रुपये कमा रहे है | किरण बाबा के साथ आनामिका चतुर्वेदी , ईशरफील धरमजवाला , विनय भसीन , आशा व पूनम झा आदि शामिल थी | इन सब ने ज्योत्सना को बताया कि - फ्रेंचाइजी लेकर वेलनेस सेंटर खोलने में कूल 85 लाख रुपये का निवेश होगा और सेंटर का उद्घाटन स्वयं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आकर करेंगी |
अब जहाँ बॉलीवुड अभिनेत्री के कर कमलों द्वारा किसी सेंटर का उद्घाटन करने की बात हो , तो स्वाभाविक है सेंटर में रोमांच का बढ़ना और फिर जिले में उस सेंटर का विज्ञापन करने की जरुरत नहीं पड़ती | लोग चर्चित चेहरे के जुड़े होने से ऐसे हीं अपने कदम आगे बढ़ा देते हैं | यह सुन ज्योत्सना चौहान ने अपना मन बना लिया और लखनऊ के विभुतिखंड स्थित रोहतास प्रेसिडेंशियल आर्केड में 1300 वर्ग फीट की दूकान किराए पर ले ली और सेंटर आरम्भ कर दिया |
अब समय था अग्रीमेंट बनाने का , तो ज्योत्सना ने किरण बाबा और उनके सहयोगी से शिल्पा शेट्टी की कंपनी के साथ अग्रीमेंट करवाने की बात कही , तो वे सभी लोग टालने लग गए और जब उद्घाटन करने की बात कही गई , तो उद्घाटन के लिए 11 लाख रुपये का अतिरिक्त डिमांड किया गया | उस सेंटर में सभी कुछ कंपनी के सदस्यों के मनपसंद से किया गया था यानि टॉवेल से लेकर वाल पेपर तक A to Z कहा जा सकता है |
साथ हीं वे लोग कॉस्मेटिक के सभी सामान मुंबई से हीं भेजते रहे | मार्केट में जिस कॉस्मेटिक का दाम 5000 रुपया होता , उस कॉस्मेटिक का बिल इन्हें 15 हजार रुपया का आता | ऐसे हीं बिल आते रहे और कुछ दिनों के बाद तो हद हो गई | जब कंपनी ने अपनी कर्मचारियों को उस सेंटर पर कब्ज़ा करने का इशारा कर दिया | क्षुब्ध होकर ज्योत्सना चौहान ने ये महसूस किया कि - ये सेंटर किरण बाबा के कब्जे में हो गया और ये पूरी तरह से ठगा चुकी है |
अपनी पूंजी को डूबता हुआ देख , उन्होंने विभुतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई | रिपोर्ट दर्ज करने से पहले तक में , ज्योत्सना का 1 करोड़ 36 लाख रुपये निवेश हो चूका था और यह कोई मामूली रकम नहीं था एक साधारण परिवार के लिए | सूचना के आधार पर -
शिल्पा शेट्टी को जब इस बात की जानकारी हुई , तो उन्होंने एक बचाव जारी कर कहा कि - उन्होंने अयोसिस कंपनी के अपने शेयर किरण बाबा को बेच दिए है | अब इस कंपनी से उनका कोई लेना - देना नहीं है | ज्योत्सना तार से गिरकर खजूर पर तो अटक चुकी है , लेकिन शिल्पा शेट्टी की कंपनी पर तहकीकात जारी है | अब पांच चिनहट पुलिस को यह केस सौंप दिया गया है और इसे खंगालने में लगे है सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला |
इनके अनुसार अब तक तो इस केस में धोखाधड़ी का आरोप साबित हो रहा है | जिस समय ज्योत्सना से राशि ली गई थी , उस समय शिल्पा शेट्टी अयोसिस कंपनी की चेयर पर्सन और उनकी माँ डायरेक्टर थी | ज्योत्सना ने कहा है कि - शिल्पा शेट्टी और उनकी माँ की कंपनी ने उसके साथ फ्रॉड किया है | खैर ....... फ्रॉड किसी भी तरह का किया गया हो , जब भुक्तभोगी पूरी साक्ष्य और सबूत के बल पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर दिया और सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला ने यह महसूस किया है कि - इस केस में जान है , तो ज्यादा समय नहीं लगने वाला | जब इनकी कंपनी ज्योत्सना को रकम वापस करने के लिए मजबूर हो जायेगी |
ऐसे भी कहा जाता है कि - अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे , तो शिल्पा शेट्टी की माँ सुनंदा शेट्टी ने रायगढ़ में एक प्रोपर्टी खरीदी थी , जिसमे जमीन व बंगला था | लेकिन बाद में सुनंदा देवी को पता चला कि - जिस बंगले को वो खरीदी है , वह बंगला उस व्यक्ति के नाम से नहीं , जिसका नाम सुधाकर था | सुधाकर नाम के सख्स ने उनके साथ फ्रॉड किया | इस मामले में सुनंदा शेट्टी ने FIR दर्ज किया है , जिसमे फ्रॉड की सारी बाते अंकित है | यह FIR मुंबई के जुहू थाने में दर्ज कराई गई है |
वहीं यह मामला , बिजनेसमैन व बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस ईमेल पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ भी पढ़ने के लिए नीचे टाइटल पर क्लिक करे :-
पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर पर हमला , उपद्रियों ने आग लगाईं और मूर्तियों की क्षति |
नागपंचमी में नागदेव की पूजा का रहस्य , इनका आशीर्वाद अनमोल रत्न |
रिपोर्टर