Breaking News
उत्तरप्रदेश के ललितपुर में एक जीजा ने अपनी साली के साथ रेप करने की कोशिश की , परन्तु नाकाम होने के बाद उसने धारदार हथियार से साली की गर्दन काट डाली और खुद भी चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी |
दरअसल यह मामला ललितपुर के जाखलौना थाना क्षेत्र के मादौन ग्राम का है | घायल साली के परिजन के अनुसार दामाद नागेन्द्र पिछले 2 महिना से ससुराल में हीं रह रहा था |घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए पिता के साथ माँ और बेटी भी खेतो में काम करती थी | बीते गुरुवार को घर के सभी लोग काम से बाहर गए थे और साली खेत की रखवाली कर रही थी तभी नागेन्द्र वहां नशे की हालत में पहुंचा और साली को अकेला पाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की |
मगर लड़की ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों के बीच बहस होनी शुरू हो गई | अपनी मनसा को नाकाम होता देख जीजा नागेन्द्र गुस्से में आकर ब्लेड से गर्दन पर वार कर दिया जहाँ वह खून से लहूलुहान हो गई | घटना को अंजाम देकर आरोपी नागेन्द्र वहां से फरार हो गया और चलती ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी |
घायल युवती किसी तरह हिम्मत जुटाकर खेत से अपने घर तक पहुंची और पड़ोस के दरवाजे पर बेहोश होकर गिर पड़ी | मौके पर पहुंचे पड़ोसी और परिजन ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया | अभी युवती की उपचार जारी है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है | .......... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर