Breaking News
इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दरोगा जी आर्केस्टा वाली लड़की के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं | विडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने तत्काल दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया है |
दरअसल यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का है जहाँ सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार यादव गाजीपुर में एक तिलक कार्यक्रम में पहुंचे थे | इस समारोह में मनोरंजन के लिए आर्केस्टा ग्रुप को बुलाया गया था |
कार्यक्रम के दौरान दरोगा जी स्टेज पर चढ़ जाते है और बार बाला के साथ गाना छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो पर लिपट लिपट कर डांस करते है |
प्रतापगढ़ के SP ने फिलहाल दरोगा राजेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले की जाँच सीओ लालगंज कर रहे हैं |
डांस के दौरान दरोगा जी सादी वर्दी में नजर आ रहे है , तो फिर प्रशासन ने इनके ऊपर एक्शन क्यूँ लिया ? सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे पुलिस वाले है जो विडियो बनाकर उपलोड करते है , उनके ऊपर जब करवाई नहीं होती तो फिर इनके ऊपर क्यूँ !
तो हम आपको बता दे , जानकारी के आधार पर जो बात छनकर सामने आई है उसमे यह बताया जा रहा है कि - दरोगा जी बिना अनुमति के सेंटर छोड़कर डांस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और आर्केस्टा वाली लड़की के साथ ठुमके लगाए थे |
इस मामले में लापरवाही और अनुशासनहीन दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और अब उनके ऊपर विभागीय कारवाई की जायेगी |
पुलिस अधिकारी का यह भी मानना है कि - दरोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है | पुलिस को अपनी वर्दी की मान और गरिमा बनाकर रखना होता है | इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा जी को सस्पेंड किया गया है ताकि आगे से इस तरह की बाते सामने न आये |....... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर