Breaking News
क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज दोपहर 12 बजे फिर सुनवाई होने वाली है | आर्यन का जेल में आज सातवां दिन है | बीते कल में भी 3 घंटे तक सुनवाई चली , जिसमे NCB के पंचनामे से लेकर आरोपियों पर लगाईं गई धाराओं पर बहस हुई | NCB ने जमानत मिलने पर विरोध किया है |
कोर्ट में आर्यन की तरफ से वकील अमित देसाई मौजूद थे | वहीं NCB की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जर्नल (ASG) , दोनों ने अपना - अपना पक्ष व तर्क रखा | ASG अनिल सिंह ने कहा कि - इस मामले में एक आरोपी की भूमिका को दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है | क्यूंकि ये सब एक हीं रेव पार्टी में सम्मलित थे | NCB के पास दिखाने के लिए पर्याप्त सामग्री है , जिसमे यह साबित होता है कि - आर्यन विदेशों मे कुछ लोगों के संपर्क में थे , जो ड्रग्स की खरीद के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है |
अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि - आर्यन एक प्रभावशाली व्यक्ति है और जमानत पर रिहा होने के बाद सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और कानून से भागने की आशंका है | आर्यन और अरबाज मर्चेंट को अंतर्राष्ट्रीय क्रूज जो मुंबई से गोवा जा रही थी , उसमे रेव पार्टी करते पकड़ा गया | जहाँ वे बिना एमवी इम्प्रेस कार्ड के प्रवेश नहीं कर सकते है | इस सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए जाँच बहुत जरुरी है | आर्यन और एक अन्य आरोपी ने अरबाज मर्चेंट से ड्रग्स खरीदी थी |
NCB का मानना है कि - आर्यन का ड्रग्स मामले में अहम भूमिका है , क्यूंकि ये रेव पेर्टी का का हिस्सा थे |
आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स तस्कर अंचित कुमार और शिवराज चरस से सम्बन्ध है , जो एक ड्रग्स तस्कर है और जिसके द्वारा ड्रग्स सप्लाई किया जाता है |
वहीं आर्यन के वकील अमित देसाई ने अपने तर्क में कहा है कि - आर्यन खान के पास से किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं मिला है |NCB कह रही है कि - आर्यन ने कबूल किया है , तो अदालत यह भी जानती है कि - इनसे कैसे स्वीकार कराया जाता है | आर्यन खान से भी यह जबरदस्ती कबूल कराया गया है |
8 अक्टूबर से आर्यन का आर्थर जेल में रहना हो रहा है | यहाँ वे न ठीक से खाना खा रहे है न पानी पी रहे है | जेल अधिकारी और कर्मचारी उन्हें लगातार समझा रहे है | लेकिन आर्यन भूख न लगने की बात कहते हुए बातों को समाप्त करते नजर आ रहे है | जेल मेन्यूल के अनुसार कोई भी कैदी अपने साथ 25 सौ रुपये हीं अन्दर ले जा सकते है , जो पैसा काउंटर पर जमा कर दिया जाता है | इसके बदले उन्हें कूपन दिया जाता है और यह कूपन एक महीने के लिए होता है , जिससे वे अपने रोज दिनचर्या की वस्तु व खाने की चीजें , जो जेल काउंटर पर बिक रही है , खरीद सकते है |वैसे सूचना मिली है कि - आर्यन जेल का खाना नहीं खा रहे है |
आज आर्यन केस पर सुनवाई के बाद इन्हें जमानत मिलेगी या नहीं , यह कहना अभी बहुत मुश्किल है | NCB जमानत न मिलने हेतु पूरा जोर लगा रही है , ताकि ड्रग्स केस के तह तक वह अपने हाथ को लम्बा बढ़ा सके और खंगाल सके उन काले कारनामे को , जो भारत में ड्रग्स की लत से नौजवानों का बुरा हाल करने में छुपी है |उस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए NCB पूरी ताकत से खड़ी है और आदालत को यही तर्क दे रही है कि - ड्रग्स केस में संलिप्त लोगों को जमानत न दी जाए | परन्तु अपने तर्क को फ़ाइल में कैद आर्यन के वकील अमित देसाई आज क्या सबूत पेश करने वाले है ? यह आदालत की सुनवाई के बाद पता चलेगा कि आज आर्यन को जमानत मिलती है या नहीं |
आर्यन खान की जमानत याचिका पर सबकी नजरें है | क्यूंकि शाहरुख़ खान के फैंस की नजरे लगातार इस केस पर टिकी है | वहीं आर्यन की माँ गौरी खान अपने बेटे को अपने घर में देखने के लिए बेचैन और बेक़रार है , जिस बेकरारी का अंदाजा सिर्फ एक माँ हीं लगा सकती है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर