Breaking News
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनाथ कोविंद के साथ कानपुर देहात के परौंख गाँव जायेंगे और यहाँ से उनके साथ पाथरी माता के दर्शन के लिए बढ़ेंगे | प्रधानमंत्री महोदय 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में हुए इन्वेस्टर्स समीट में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आये थे , अब GCB 3 होने जा रही है जिसमे 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर दिखाई पड़ने वाला है |
जानकारी के आधार पर आज PM मोदी 80 हजार करोड़ के 1406 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे | इस प्रोजेक्ट में MSME , IT और इलेक्ट्रॉनिक , पर्यटन , एरोस्पेस , रक्षा , कृषि , हथकरघा और कपड़ा आदि जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल है |
आज कानपुर के परौंख गाँव में माता पाथरी का दर्शन लेने के बाद डॉक्टर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर भवन पहुंचेंगे और मलायार्पण करेंगे | राष्ट्रपति महोदय का पैतृक गाँव जहाँ उन्होंने जनकार्यों के लिए अपनी भूमि दान कर दिया है और यह भूमि मिलन केंद्र के नाम से जाना जाएगा , वहां पहुंचने के बाद इस भूमि पर जनकार्य के लिए कुछ योजना आरम्भ की जायेगी |
तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरोमनी में 80 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है | इस कार्यक्रम का टेलीकास्ट उत्तरप्रदेश के सभी जिलो में LED पर दिखाया जाएगा जिसमे देश के उद्योगपतिगण मौजूद रहेंगे | रिलायंस इंडस्ट्री , आदित्य बिरला समूह , जिंदल आदि के सदस्यगण हिस्सा लेने वाले है |
शिक्षा से जुड़ी 1 हजार 183 करोड़ की 6 परियोजनाएं है , 275 परियोजनायें कृषि क्षेत्र की है , 65 परियोजनायें फॉर्मा और चिकित्सा आपूर्ति की है , 489 करोड़ की 7 परियोजनायें जिसमे 224 करोड़ की पशुपालन भी शामिल है | इसके साथ हीं कई परियोजनायें उत्तरप्रदेश की धरती पर उतरनेवाली है |
इस समारोह में नेतागण भी शामिल होंगे | इस परियोजना का 2 बार कार्यवाही हो चुकी है , आज तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरोमनी है जिसका पुरे देश को लाभ मिलने वाला है | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर