Breaking News
मास्को से दिल्ली आ रही विमान में तब हड़कंप मच गया जब लोगो को पता चला कि विमान में बम है |
रूस की राजधानी मास्को से यह विमान 386 यात्रियों को लेकर दिल्ली इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी | 3 बजकर 20 मिनट पर इस विमान को रनवे 29 पर लैंड कराया गया | यह रनवे पूरी तरह खाली रखा गया था ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके |
काफी ख़ुशी की बात है कि - क्रू मेम्बर सहित सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चूका है और जांच जारी है | घंटो गुजर जाने के बाद अभी भी कोई संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ , फिर भी अधिकारी गंभीरता से जांच करवा रहे हैं |
केन्द्रीय उद्योगिक सुरक्षा बल को शुक्रवार की अहले सुबह ईमेल द्वारा जानकारी मिली थी कि - मास्को से दिल्ली आ रही अंतर्राष्टीय विमान में बम है , जिसके बाद वहां के अधिकारी व सम्बंधित टीम काफी चिंतित हुए और विमान को सुरक्षित लैंड करवाने हेतु जूट गए |
विमान तरके 3 से 4 बजे के बीच दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची | जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार अभीतक कुछ भी हाथ नहीं लगा और विमान को अलग - थलग खड़ा कर दिया गया है |
इतना आसान नहीं मिनटों में फ्लाइट की जांच कर पाना , सेवकगण इसे पूरी तरह खंगाल रहे है ताकि खतरा टल जाए | किसी ने फेक खबर दी या फिर सही था अभी कहना मुश्किल है | मगर किसी ने फेक खबर देकर यात्री या क्रू मेंबर को गुमराह करने की कोशिश की है तो यह ठीक नहीं | क्योंकि एक व्यक्ति की भूल या चुक या फिर मजाक करना पुरे भारतवर्ष की जनता को परेशान कर दिया | वहीं मास्को के मैनेजमेंट पर भी यह सवाल खड़ा हुआ कि - आखिरकार जाँच टीम की मौजूदगी के बाद किसी विमान के अन्दर बम का रखा जाना किस आधार पर सत्य माना जा सकता है और यदि इस विमान में बम होता या फिर यह बम विस्फोट कर जाता तो क्रू मेंबर के साथ 386 यात्रियों की जिंदगी की भरपाई , मास्को एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम कर पाती !
जान के बदले जान नहीं , लोगो की जिंदगी सुरक्षित होनी चाहिए , यह विश्व के हर लोगो को सोंचना निहायत जरुरी है | क्यूंकि कोई भी सफ़र एक पिकनिक की तरह उत्सव भरा होना चाहिए | ऐसा नहीं कि जान हथेली पर लेकर लोग उड़ान भरे | जिंदगी नहीं मिलती दूबारा यह सभी जानते है , बावजूद झूठी खबर देकर यात्रा को निरस बना देना एक बहुत दुखद संदेश था जो अब टल गया |
अभी तक विमान की जांच जारी है , परन्तु ख़ुशी इस बात कि है कि - 386 यात्री के साथ हमारे क्रू मेंबर सुरक्षित है | विमान भी सुरक्षित रहे इसलिए कि यह हमारी एक कीमती सम्पति है जिसे विलावजह नष्ट नहीं होनी चाहिए |
सभी की यात्रा व हर पल सुरक्षित रहे , इसी उम्मीद और विश्वास के साथ ............. | ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर