Breaking News
देश की राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना नजर के सामने आई है जहाँ आरोपी ने 8 साल की बच्ची को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी | बच्ची की मौत गला दबाने और सर पर फ्रेक्चर की वजह से हुई है |
आरोपी और पीड़िता का परिवार आसपास हीं रहता है | पुलिस से पूछताछ के क्रम में आरोपी अनवर ने बताया कि - कुछ दिन पहले हीं मृत बच्ची के भाई ने उसकी पिटाई की थी और इसी का बदला लेने के लिए उसने उसकी 8 साल की बहन को घर के बाहर से किडनैप किया और फिर उसकी हत्या कर दी |
शुक्रवार की रात करीब 9 से 10 बजे पुलिस को 8 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली जिसके आधार पर मृत बच्ची के घर के आसपास लगे CCTV फूटेज को चेक किया गया | चेक के दौरान पुलिस को उस विडियो का क्लिपिंग मिल गया जिसमे आरोपी अनवर उस बच्ची को अपने साथ लेकर जा रहा था |
CCTV फूटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर ली है और आगे की करवाई जारी है |
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया - कुछ दिन पहले हीं मृत बच्ची के भाई से विवाद हुआ और विवाद के दौरान उसकी पिटाई कर दी | भाई से बदला लेने के लिए अनवर ने 8 साल की उसकी बहन को घर के पास से किडनैप कर करीब 1 किलोमीटर दूर ले गया और फिर उसकी हत्या कर दी |
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर जाँच में लगी है |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार - आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने के लिए मर्डर में संलिप्त होने की बात किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर गढ़ दिया जो जांच के बाद असत्य साबित हुआ |
फिलहाल आरोपी अनवर जेल के सलाखों के पीछे है और पुलिस आगे की करवाई में लगी है | मगर सोंचने की बात है - इतना क्रोध इंसान अपने मन में क्यूँ पैदा कर लेता है और फिर दे देता है शैतानी प्रवृति को अंजाम ! गुस्सा / क्रोध को हमेशा अपने वश में रखिये ताकि वो आपके मन पर कभी हावी न हो पाए | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर