Pali Truck Accident - सुमेरपुर हाइवे पर दो ट्रक में भिड़ंत , आग लगने से ड्राईवर की मौके पर हुई मौत | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jan 29, 2022
पाली के सुमेरपुर हाइवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे दो ट्रक में हुई भिडंत |दोनों आमने - सामने से इस कदर टकरा गए की एक ट्रक के केबिन का शॉट शर्किट क्षतिग्रस्त हो गया और भयंकर आग लग गई | आग इतनी तेजी से फैली की ट्रैक ड्राईवर अपनी जान बचा न सके और वे ट्रक में हीं जिन्दा जल गए | उनके साथी आग लगते हीं ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई |
जानकारी मिलते हीं मौके पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की | एक घंटे तक ट्रैफिक के कारण हाइवे जाम रहा | आग पर तो काबू पा लिया गया , परन्तु अफ़सोस ट्रक में जलते ड्राईवर को बचाया नहीं जा सका | यह ट्रक टाइल्स से भरा था |
मरने वाले ट्रक ड्राईवर का नाम ओमप्रकश था | ये टोंक जिला के बीसलपुर के रहने वाले थे , इनके पिता का नाम केसरलाल गुर्जर है |
आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपेटे दूर तक दिखाई पर रही थी | यह हादसा पाली के गुड एंदला थाना क्षेत्र का है , जो बहुत हीं दर्दनाक है | महसूस किया जा सकता है कि - एक ट्रक ड्राईवर को इतना भी वक्त नहीं मिला की वह केबिन में होते हुए भी अपनी जान बचा नहीं सके |
हर ड्राईवर की कोशिश हो कि वह अपनी मंजिल पर सुरक्षित पहुंचे | इस कदर का हादसा होना तो एक इक्तफाक है , जिसमे मृत्यु एक कारण बनकर सामने खड़ी हो जाती है | मगर यह कहना भी शायद अतिश्योक्ति नहीं होगा कि - हाइवे पर अक्सर ऐसा देखा जाता - पहले निकल जाने की होड़ में भी ऐसी दुर्घटना अक्सर घटती रहती है | ऐसी स्थिति छोटी वाहनो में भी देखा गया है , यह अलग बात है कि - वहां शॉट शर्किट से आग नहीं लगी | मगर आये दिन कहीं न कहीं गाड़ी का एक्सीडेंट , इंसान की मृत्यु या फिर जख्मी होकर अस्पताल पहुँच जाने का खबर आम होता जा रहा है | जिसपर अपनी सोंच के अनुसार नियंत्रण पाना काफी जरुरी है |
यह दुःख भरा दर्दनाक हादसा हर किसी के रौंगटे खड़ा कर देने वाला है | इस घटना को शायद हीं कोई भूल पायेगा , जहाँ एक इंसान बिना कसूर जल जाए और बचाना मुश्किल हो हर किसी के लिए , तो ऐसे में किसी के भी दिल से आह ! निकल जाना स्वाभाविक है | देर पहुँचिये दुरुस्त पहुँचिये , बचिए और बचाई स्वयं को | यह घटना सिर्फ समाचार नहीं एक सबक और सीख भी है लोगो के लिए |
अभी हाल हीं में गुजरात के सूरत जिला में हिराबाग में ऐसी हीं दुर्घटना ने घटना को अंजाम दिया | जिसमे शॉट शर्किट से हीं बस में आग लगी | आग इतनी तेजी से फैला की एक महिला बस से उतर न सकी और खिड़की से हाथ निकालकर बचाने की याचना करती रही | परन्तु अफ़सोस आग इतना भयानक था कि - किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पाई आग के करीब जाने का और महिला को जलते हुए सभी देखते रह गए | यह हादसा भी भुलाए नहीं भुलाया जा सकता और कितनो को दर्द देता रहा |
इस अनहोनी को देखकर , सुनकर मन में एक अजीब
सा टीस उमड़ जाता है , जो कभी न खत्म होने वाली एक दर्दनाक त्रासदी कही जा
सकती है | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर