Breaking News
आपने कई बार मौत के मुंह से वापस आते हुए सुना होगा | आज इस बात को सच कर देने वाली घटना को आपको दिखाने वाले है , जब महाराष्ट्र से बिहार जा रही ट्रेन के साथ यह हादसा हुआ |
दरअसल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन खुली थी जो भागलपुर जा रही थी | जमालपुर स्टेशन पर जाकर गाड़ी खड़ी हुई और अपने समय पर वहां से रवाना हुई | पर चलती गाड़ी से एक महिला अपने बच्चे को लेकर स्टेशन पर उतरती है और बैलेंस बिगड़ जाने से महिला अपने बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे गिर जाती है |
इस दृश्य को देख वहां मौजूद सभी यात्री चीखने - चिल्लाने लग जाते है , जिससे RPF सतर्क होती है और चलती गाड़ी को रुकवाया जाता है | इस समय अंतराल में लगभग गाड़ी की 4 बोगी महिला व बच्चा के ऊपर से होकर गुजर जाता है | गाड़ी रुकने के बाद RPF महिला व बच्चा को निकालने की कोशिश करती है , पर दोनों इस कदर फंसे होते है कि निकालना संभव नहीं होता और फिर उसके बाद लोको पायलट को कहकर धीरे - धीरे गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ईशारा दिया जाता है | पूरी ट्रेन गुजरने के बाद महिला व बच्चा सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म पर आती है और चलकर घर तक जाती है |
हाँ इस घटना में महिला को थोड़ी - बहुत छोट आई , परन्तु शरीर पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ | इसे हीं कहा जाता है - "जाको राखे साइयां मार सके न कोय" | इस घटना का विडियो देखने के लिए पेज के ऊपर विडियो प्ले बटन पर क्लिक करे | .......( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर