Breaking News
11 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है | प्रतिदिन 20 हजार हीं रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे ,ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों की सुविधा दी गई है | घर बैठे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसमे 100 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन का खर्च आएगा | ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री को बैंक में जाना होगा |
इन दोनों रजिस्ट्रेशन में यात्री को अपना आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज की फोटो , अस्पताल से बनवाये गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में फीस भरने के बाद आपको उसी फॉर्म पर यात्रा की तारीख दर्ज मिलेगा | बैंक में रजिस्ट्रेशन के बाद , बैंक से मिलने वाली रसीद पर यात्रा की तिथि अंकित रहेगी | रजिस्ट्रेशन हेतु यात्रीगण राष्ट्रीकृत बैंक में संपर्क कर सकते है |
रजिस्ट्रेशन कराने से पहले यात्रीगण कृपया इस बात पर ध्यान दे - अमरनाथ यात्रा एक कठिन यात्रा है जिसके लिए श्रद्धालु को पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए | आपकी उम्र और स्वास्थ्य दोनों के आधार पर आपको इस यात्रा में शामिल होने की स्वीकृति दी जायेगी जिसमे 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले शामिल नहीं हो सकेंगे | वहीं डेढ़ माह से ज्यादा की गर्भवती महिलायें भी इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन सकती |
यह यात्रा 30 जून से आरम्भ होने वाला है जिसमे सड़क मार्ग के द्वारा प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालु हीं यात्रा कर सकते है | इसके अतिरिक्त हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वालो की सूची अलग से तैयार की गई है |
इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए श्राइन बोर्ड यात्रियों के आवाजाही पर नजर रखने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन को इस्तेमाल कर तीर्थ यात्रियों को RFID टैग कार्ड जारी किये जाने की व्यस्था की है |
खासकर महिलाओं को यात्रा के दौरान साड़ी न पहनकर सलवार कमीज , पैंट शर्ट या ट्रैक सूट पहनकर यात्रा करना लाजमी होगा | फीते वाले सॉफ्ट जूते का इस्तेमाल महिला पुरुष दोनों हीं करे तो बेहतर है |
जो यात्री किसी न किसी कारणवश इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकते , उनकी चाहत को पूरा करने के लिए श्राइन बोर्ड के एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव राहुल सिंह ने ऐसे भक्तगण के लिए भगवान की आरती का घर बैठे लाइव दर्शन टेलीकास्ट करने की बात भी मीडिया को बताया जिससे श्रद्धालु सुबह शाम इस आरती में शामिल होकर अपनी मौजूदगी दर्ज कर अमरनाथ के दर्शन का लुफ्त उठाते हुए शकुन पा सकते है | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर