Breaking News
सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है , यह विडियो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का है | यहाँ रविवार को आतंकी ने एक पुलिसकर्मी को बीच बाजार में गोली मार दी | यह घटना पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके का है , जहाँ इस भयावह दृश्य का आतंक देखा गया | जिसमे पुलिसकर्मी अर्शीद अहमद की मौत हो गई |
CCTV फूटेज , यह घटना साक्ष्य व सबूत के तौर पर पेश कर रही है | इस फूटेज में देखा जा सकता है कि - आतंकी ने किस तरह अरशद अहमद मीर के पीछे से पीठ पर 2 गोली चलाई | यह घटना रविवार दोपहर 1:35 बजे की है , उस वक्त वो खानयार बाजार से गुजर रहे थे |
वे गंभीर रूप से घायल हुए , तो उन्हें श्रीनगर के सौरा इलाके के शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस अस्पताल में भर्ती कराया गया | परन्तु अफ़सोस की इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई |
अरशदअहमद के पीठ पर वार किया गया और पीठ पर वार करने वाले को कायर कहा जाता है | हर बार आतंकियों ने अपनी कायरता की पहचान मरना और मारना , अपने जीवन का मकसद बना लिया है | न जाने कब इनके बदमिजाज का अंत होगा !
भारत की इस धरती पुत्र को नमन , जिन्होंने कल तक अपनी निगरानी में जम्मू कश्मीर को सुरक्षा प्रदान करते रहे हैं और अपना फर्ज निभाते हुए भारत को चिंता मुक्त किया है कि - आप चैन से सोये , हम है न जागने के लिए ! कश्मीर बचाने के लिए ..........
आज एक बेटा ने अपने भारत माँ को अलविदा कहते हुए , अपने वतन का कर्ज चुकता कर खुदा के दरबार में अपनी वफ़ादारी का दस्तक देने पहुँच गए | अर्शीद अहमद उत्तरी कश्मीर कुपवाड़ा जिले के रहने वाले थे | उन्हें खानयार थाने में तैनात किया गया था |
अरशदअहमद के उम्र को देखकर भारतवासी सदमे में है | आज ऐसे भाई को पूरा देश का सैलूट है | क्यूंकि शहीद होने वाले और देश के रक्षक की जिंदगी सुनहरे कलम से लिखी जाती है | जिस शब्दों को सौगात समझ आने वाली पीढ़ी प्रेरणा मानकर अपने जीवन में उतारने के लिए व्याकुल रहते है | क्योंकि सही मायने में जीवन का यहीं उद्देश्य / मतलब होता है कि - सिर्फ अपने लिए हीं नहीं जीना है , जीना है तो अपने देश की सुरक्षा के लिए जीना है |
अरशद अहमद दम तोड़ते वक्त यहीं शब्द दोहराए होंगे - "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर