Breaking News
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार की रात बिजनेस मैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है | इनपर अश्लील फ़िल्में बनाने का आरोप है | राज कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति भी है |
राज कुंद्रा पर बीते फ़रवरी में पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और उसे एप्प पर पब्लिश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था | साक्ष्य व सबूत के आधार पर इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता कहते हुए आरोपी बनाया है | यह मामला बीते फ़रवरी का है , जब उनपर अश्लील फ़िल्में बनाकर , उसे एप्प के जरिये रिलीज करने पर केस दर्ज किया गया था |
2012 में राज कुंद्रा के खिलाफ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने बयान दर्ज कराया था | इनपर भारत में पोर्न फ़िल्में बनाने और विदेश से अपलोड करवाने का सिर्फ आरोप हीं नहीं लगा , बल्कि सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास साक्ष्य और सबूत के सारे रिकॉर्ड मौजूद है |19 जुलाई की शाम को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है | इनसे पूर्व चार लोगों को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था | ये चारों के बयान और साक्ष्य / सबूत के आधार पर राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है | पुलिस के पास सारे सबूत उपलब्ध हैं | आज मंगलवार को इनका मेडिकल जांच करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाना है |
राज कुंद्रा OTT प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसी अश्लील फ़िल्में रिलीज किया करते थे |
आईटी एक्ट और IPC के तहत सजा निर्धारित की गई है | IPC की धारा 292 , 293 , 294 , 500 और 509 के तहत सजा का प्रावधान है | इसमे जुर्म की गंभीरता को देखते हुए 5 वर्ष तक की जेल या 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है | दूसरी दफा अगर इस गलती को दोहराई गई , तो सात वर्ष तक सजा बढ़ा दी जा सकती है | दूसरो के नग्न या श्लील विडियो तैयार करने या फिर MMS बनाने वाले या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक - दूसरे तक इस अश्लीलता को पहुंचाने , साथ हीं किसी के मर्जी के बावजूद ऐसा सन्देश भेजने वालों पर क़ानूनी रूप से सजा निर्धारित है | क्यूंकि पोर्नोग्राफी विडियो प्रसारित / प्रकाशित करना और इलेक्ट्रॉनिक जरिया का सहारा लेकर इसका बिजनेस करना अवैध माना गया है | वहीं अगर दूसरी दृष्टि से कहे तो - इसे देखना / पढ़ना या सुनना अवैध नहीं माना गया है | हाँ चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना अवैध माना जाता है |
आज राज कुंद्रा चारों तरफ से घिरते हुए प्रतीत हो रहे है | अब उनका पुराना पूरा ट्विट यूजर्स खंगालने पर आतुर हो चुके है और दोनों को हीं ट्रोल कर रहे हैं | जिसमे बाबा रामदेव व प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा | जिस संदर्भ में विस्तार पूर्वक लिखना शायद उचित नहीं ! फिर भी कुछ बातें ऐसी हैं जिसे बताया जा सकता है -
30 सितम्बर 2012 में उनका ट्विट जिसमे लिखा था - श्रीलंका की चीयर करती हुई लड़कियों को देखकर , आप रावण को सीता के हरण के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते | यूजर्स ने इस ट्वीट पर काफी आपत्ति जताया | राज कुंद्रा ने रामायण जैसे पवित्र ग्रन्थ या उनके पात्र पर अपने शब्दों के तलवार चला दियें | उदहारण तो अनेक हो सकते थे , देने के लिए | परन्तु कब , कहाँ और कैसे ग्रंथों के पात्र या शब्दों को इस्तेमाल किया जाए , उन्होंने जरुरी नहीं समझा ! किसी भी मजहब का ग्रन्थ हो , जब भी इसपर कलम उठाई जायेगी तो यूजर्स चुप नहीं बैठेंगे , इतना तो ख्याल रखा हीं जाना चाहिए |
किसी शायर ने लिखा है - आदमी को चाहिए वक्त से डरकर रहे , क्या पता , किस घड़ी वक्त का बदलें मिजाज ? इस बातों पर गौर करना इसलिए भी जरुरी है , क्यूंकि राज कुंद्रा ने अपनी तलाक के बाद , अपनी पूर्व पत्नी की चरित्र को दुनियां के सामने नंगा कर दिया | वह शायद यह भूल गए कि आने वाला वक्त कहीं उन्हें न नंगा कर दें | यह बातें हर किसी को सोंचना होगा ! अगर संबंध दूर तलक नहीं जा सके या मंजिल तक न पहुँच पाए , तो उसे एक खुबसूरत मोड़ पर छोड़ देना बेहतर होता है | न कि उस रिश्तें पर कीचड़ उछालना , वह भी उस व्यक्ति पर जिससे आदमी ने कभी प्यार किया हो | सोंच अपनी - अपनी हैं , मगर हर सोंच पर सोंचना जरुरी है | क्यूंकि जब भी किसी पर उंगली उठाएंगे , तो अपनी हीं तीन उंगली खुद पर उठ जायेगी | इसलिए उंगली उठाकर किसी के चरित्र का हनन नहीं करना चाहिए |
29 मार्च 2012 को उन्होंने एक ट्विट किया था , जिसमे उन्होंने किसी कैमरें पर सेक्स के लिए भुगतान करना क़ानूनी क्यूँ ? इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा था कि - वेश्यावृति पोर्न से अलग कैसे ? वेश्यावृत्ति और पोर्न पर उन्होंने सवाल उठाये थें और यह सवाल स्वयं में एक सवाल है | इस सवाल का जवाब पाने के लिए तो बहुतों के मन में हिलौरें ले रहे होंगे | क्यूंकि गलत तो हर हाल में गलत है | बहुत सारे फिल्मों में ऐसे डायलॉग बोले जाते हैं कि - एक मर्डर की सजा फांसी और अनेक मर्डर की भी सजा फांसी , इसका मतलब समझा जा सकता है ! परन्तु लिखने वाले गलत तरीके से , तालियों की गड़गराहट सुनने के लिए अपनी गरिमा व जमीर को ताख पर रख देते हैं |भारत में बहुत सारे ऐसे कानून बनाए गए है , जिसमे सजा भी निर्धारित है | लेकिन वहीं जुर्माना भर देने पर सजा कम भी होती है | ऐसे में इंसान के मन में इन दिनों गलत तरीके से पैसे कमाने का दौर घर करता जा रहा है | भारत में सख्त कानून बनाये जाने तो विदेशी संस्कृति को अपने भारत में रोका जा सकता है | आज आम हो चूका है ऐसे लोगों का विदेश में भ्रमण और विदेशी कंटेंट को भारत में लाकर बड़े हीं आसानी से पैसे कमाने का धंधा खोल रखा है , जो भारत की संस्कृति के बीच ठीक नहीं |
ऐसा नहीं कि राज कुंद्रा द्वारा लिखा गया हर ट्विट या सवाल गलत हो ! कुछ सवाल में बहुत कुछ छुपा है , जिसपर वाकई पैनी दृष्टि डाली जानी चाहिए और यह सवाल सिर्फ राज कुंद्रा का नहीं बहुतों का हो सकता है | फर्क बस इतना है कि इन्होने शब्दों में लिख दिया और कई सारे ने एक - दूसरे के मन में बोल दिया |
आज इनकी सारी बातें घिरकर सामने आ रही है | बहुत सारे ऐसे यूजर्स है जो हैरान है , यह सुनकर कि शिल्पा शेट्टी जैसी चंचल जिंदादिल अभिनेत्री के पति पोर्न फ़िल्में कैसे बना सकते है ? और इतनी गन्दगी से धन कमाने का बिजनेस कर रहे हैं | राज कुंद्रा सहित अबतक दर्जन भर लोगों की गिरफ्तारी हुई है | अब तो इनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं | धोखाधारी व सट्टेबाजी के मामले में घिर जाना उनके लिए और उनके पत्नी के लिए भविष्य का स्वर्णिम अवसर छिनता हुआ जान पड़ रहा है |
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों बाबा रामदेव के शिष्य हैं | ध्यान , योग साधना , बाबा से सीखी गई है | अब इस योग पर भी यूजर्स के कलम उठने लगे हैं | लोग तरह - तरह के बातें लिखने लगे | जैसे कि शिल्पा शेट्टी बेचारी योग में बिजी रही और पति राज कुंद्रा अश्लील फ़िल्में बनाते रहे , यह बड़ा हीं दुखदाई है !
चार हजार करोड़ के सम्पति के मालिक है राज कुंद्रा और इनका नाम देश के सफल बिजनेस मैन में शुमार है | पुलिस का दावा है कि - राज कुंद्रा अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर यह काम करते है | राज कुंद्रा कई कंपनियों के मालिक है , इसमे ग्रुपको डेवलपर्स , टीएमटी ग्लोबल , विवान इंडस्ट्रीज , जेएल स्ट्रीम प्राइवेट लिमिटेड के साथ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोपार्टनर भी है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर