Breaking News
6 अप्रैल की खुबसूरत शाम जहाँ पुरे देश में भगवान श्रीरामचन्द्र जी के जन्मोत्सव की मिठाइयाँ बंट रही थी वहीं दूसरी तरफ एक और भी जश्न माया नगरी में मनाया जा रहा था | यह जश्न सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विजेता की घोषणा का उत्सव था |
इंडियन आइडल सीजन 15 की विजेता बनी मानसी घोष जिनके सर पर यह ताज सजा और दामन में ट्रॉफी के साथ 25 लाख के ईनाम दिए गए साथ हीं एक कार भी मिला | विजेता की घोषणा के बाद से हीं सोशल मीडिया पर फैंस मानसी घोष को बधाइयाँ दे रहे हैं |
मानसी जब फ़ाइनल में पहुंची तो उनके साथ टॉप 3 में खड़े थे सुभाजीत और स्नेहा शंकर | ट्रॉफी से पहले तक सभी को यहीं लग रहा था कि स्नेहा शंकर हीं अपनी झोली में यह ट्रॉफी ले जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ | स्नेहा शंकर दूसरे स्थान पर खड़ी हुई और तीसरे पर सुभाजीत |
ग्रैंड फिनाले से पहले स्नेहा को एक बड़ा ऑफर मिला | यह ऑफर एक ट्रॉफी से कम नहीं बल्कि समय के अनुसार बहुत ज्यादा कीमती है | टी सीरिज के एमडी भूषण कुमार ने स्नेहा को अपनी कंपनी में गाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर साइन करवाया है जिसके इंतजार में स्नेहा वर्षो से बेचैन और प्रयासरत थी |
मानसी जिसे देश ने महीनो से गाते देखा बहुत हीं सुन्दर , शालीन और भारतीय संस्कृति से भरी हुई शबनम की बूंदों के समान अपनी मधुर आवाज से दर्शको को ठंढक देती रही जबकि इनका सफ़र काफी चुनौतीपूर्ण रहा मगर इन्होने डटकर सामना किया |
वहीं स्टेज पर गलत और सही की पहचान भी बेवाकी से दिया | इनके जवाब से कई बार ऐसा लगता कि कहीं इनका नंबर काट न लिए जाए मगर जहाँ ईश्वर की कृपा और माँ सरस्वती का साथ हो तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता | चुनौती से भरे इस सफ़र को उन्होंने अपनी अबोध मुस्कराहट से ऐसे संभाल लिया कि कोई फर्क नहीं | पुरे शो में मानसी का प्रदर्शन बहुत शालीन और दिल को छूनेवाला था | आँखों पर बड़े साइज़ का चश्मा लगाना जिसमे बहन जी का बोध होता है , संगीत ने इसे मात दे दिया |
जज की कुर्सी पर बैठे - विशाल ददलानी , श्रेया घोषाल और बादशाह ने खूब कामाल का निष्पक्ष जजमेंट दिया | एक तरफ स्नेहा शंकर की भी झोली भरी तो दूसरी तरफ मानसी की | देखा जाए तो दोनों का दामन ट्रॉफी से भर गया | स्नेहा शंकर काफी दिनों से प्रयासरत रही हैं और अब उनकी प्रयास को ऐसी नैया मिली जिससे उनका बेरा पार हो जाएगा और इधर मानसी का इंडियन आइडल बनना गर्व की बात है |
मानसी ने सभी का शुक्रिया अदा किया | 24 साल की मानसी कोलकाता के दमदम इलाके के रहनेवाली है और अंग्रेजी से ग्रेजुएशन किया है | 4 साल की उम्र से माँ सरस्वती की आराधना कर संगीत को अपना बनाया | बंगाली परिवार में जन्म लेने के बाद पारम्परिक तौर पर गाना सिखने लगी | मानसी की माँ की चाहत थी बेटी सिंगर बने | इससे पूर्व भी सुपर सिंगर 3 नाम के एक अन्य रियलिटी टीवी शो में रनरअप रह चुकी हैं | कई साल से वे बंगाल की धरती पर लाइव शो करती हैं | अब उनकी ख्वहिश है कि वे एक इंडिपेंडेंट कम्पोजर बने |
स्नेहा शंकर रनरअप के तौर पर उभरी और उन्हें 5 लाख रुपये का चेक मिला है |
आदित्य नारायण की मेजबानी भी दर्शको को बांधे रखा | समय - समय पर गुजरे हुए पलो को याद दिलाते हुए शमां को इस कदर बांधे रखा की दर्शक मोहित हुए | इंडियन आइडल मनोरंजन का सिर्फ एक टीवी शो नहीं सपने को पूरा करने का एक उड़ान भी है जिसे हम पूरा आकाश कह सकते हैं | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर