Breaking News
राजस्थान में भारतीय ट्राईवल पार्टी के विधायक राज कुमार रोत की शादी में बिना मास्क लगायें भी बाराती पहुंचे और गौर करने की बात है कि दूल्हा बने विधायक जी ने मास्क न लगाकर तोड़ी Covid-19 सुरक्षा के नियमों का पालन | वहीं इस शादी में सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियाँ उड़ाई गई |
अब ! विधायक जी की शादी हो और भीड़ इकठ्ठा न हो ऐसा कैसे संभव है | खैर .... बारात जब दुल्हन के घर के करीब आई तो दुल्हन के परिवार ने अपनी रीति - रिवाज से उनका स्वागत किया | इसके बाद फूलों की बारिश से सारा वातावरण सुगंधित हो उठा | सभी समाजिक रस्में पुरी कर दी गई | शादी के कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे थे | दो बड़े पंडाल में बारातियों का भीड़ जमा हुआ था , फिर भी ये भीड़ कम थी | तो विधायक जी ने सभी को समझाया , बोला कि - उनकी शादी में हजारों - हजार लोगों के आने की उम्मीद थी | लेकिन कोरोना के कारण वे शादी में नहीं आ सके | परिवार के बहुत सारे सदस्य विवाह में शामिल नहीं हो सके है | क्यूंकि प्रत्येक परिवार में 7 / 8 लोग है , उनमे से हर परिवार के 2 लोग हीं बारात में आये हैं |
दूल्हा विधायक जी का पुरा नाम राज कुमार रोत है | यह बारात रविवार सुबह पाडली सांसरपुर गाँव से 2 गाड़ियों सहित रवाना हुई थी | बारात , डूंगरपुर शहर से सटे कुशल नगरी गाँव पहुंची | इनकी शादी आदिवासी परम्परा के अनुसार ढोल - मंजीरे के साथ उत्साहित होकर , मंजिल पर पहुँचने के लिए निकला , ताकि वह अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर की रौनकता बढ़ा सके |
कहा जाता है :- घोड़ी पे चढ़ के सवार , चला है दूल्हा यार , कमारियां में बांधे तलवार | ये सच है की आज के दौर की शादी भी रिक्स से भरा है | कोरोना महामारी के दौरान जहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन निहायत जरुरी है | वहीं ऐसे समारोह में किसी को भी रिस्क लेकर हीं कदम आगे बढ़ाना होता है | खंजर इस पार रहे या उस पार , रिस्क होता है |
चारों तरफ लॉकडाउन , मास्क लगाना जरुरी , सोशल डिस्टेंस का पालन आदि के बीच , इन दिनों शादियाँ भी खूब हो रही है | जिसमे कुछ लोग मास्क लगाना भी जरुरी नहीं समझते और सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ धुल में यूँ उड़ाते चले जा रहे हैं | .....( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर