पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का निधन | Dr Manmohan Singh Death News | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Dec 27, 2024
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का निधन हो गया , वे 92 वर्ष के थे | दिल्ली के AIMS में उन्होंने अंतिम साँस ली | आज शाम उनकी तबियत ख़राब हुई जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIMS के ICU में भर्ती कराया गया था | उम्र संबंधी बीमारियों से वो जूझ रहे थे इसलिए दुनिया को अलविदा कहा |
2004 से 2014 दो कार्यकाल प्रधानमंत्री के पद पर बने रहें | इनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी "द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनिस्टर" जो संजय बारू की पुस्तक पर आधारित थी | इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विजय रत्नाकर ने और प्रधानमंत्री की भूमिका में अभिनेता अनुपम खेर थे जो काफी जंचे | यह फिल्म दिल से आत्मा तक उतारने की कोशिश थी क्यूंकि मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को नया आकर दिया | इनके कई फैसलें देश के लिए कारगर साबित हुए |
एक न एक दिन तो हर किसी को दुनियां छोड़ना हीं पड़ता है मगर जो इतिहास लिखते हैं वो कभी मरते नहीं इसलिए डॉ० मनमोहन सिंह का नाम सदैव सुनहरे पन्नों में अंकित रहेगा ........ आप बहुत याद आयेंगे ! ( भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)