Breaking News
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की रात हमीदिया अस्पताल परिसर में 9 बजे के करीब आग लग गई | यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चिल्ड्रेन वार्ड में लगी , जिसमे 40 बच्चे एडमिड थे | 36 बच्चे की तो जान बचा ली गई , वहीं 4 बच्चे को बचाया न जा सका और उनकी मौत हो गई , जिसमे 3 बच्चे की मौत आग में दम घुटने की वजह से हुई |
अभी तक हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है | सूचना के आधार पर वजह अलग - अलग बताई जा रही है | किसी ने कहा सिलिंडर या वेंटिलेटर ब्लास्ट होने से हादसा हुआ , तो वहीं किसी ने कहा कि - शॉट शर्किट से आग लगी |
बीते 7 अक्टूबर को भी हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में आग लगी थी , यह दूसरा तल्ला था , जहाँ ठेकेदार का स्टोर रूम क्षतिग्रस्त हुआ | फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया , जिसमे करीबन 1 घंटा का समय लगा | कोई भी नुकसान की बाते सामने नहीं आयी |
बीते सोमवार को जिस बिल्डिंग में आग लगी है , वहां बिजली मेंटेनेंस का काम CPA के द्वारा संचालित होता है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस हादसे से नाराजगी जताते हुए बंद करने का आदेश देते हुए अस्पताल प्रबंधक को बच्चो की सुरक्षा और इलाज का निर्देश दिया , साथ हीं इस घटना की रिपोर्ट भी मांगी है |
वहीं मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि - भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है | दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती 3 बच्चो को नहीं बचाया जा सका |
मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए है , यह जांच लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के मोहम्मद सुलेमान करेंगे | जैसे हीं बच्चों के परिसर में आग लगने की बात सामने आई , वहां भीड़ इक्कठी होनी शुरू हो गई | परन्तु बच्चो के परिजनों को अन्दर नहीं जाने दिया | हादसा से पूर्व भी लोगों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की बाते सामने आयी | कई मरीज को स्ट्रेक्चर की सहायता से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया |
मृत हुए बच्चे का पता चलते हीं बच्चे के परिजन अपने - अपने बच्चे को ढूंढने के लिए अफरा तफरी मचा दी | 12 बजे रात के बाद इस आग पर फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम की मदद से काबू पा लिया गया है | अभी 36 बच्चे सुरक्षित है , परन्तु हादसे में हुई चार बच्चे की मौत की कमी सदैव खलती रहेगी |
मुख्यमंत्री ने मृत बच्चो के परिजनों को चार - चार लाख रुपये देने का आदेश दिए है | आग की घटना का पता चलते हीं मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुँच गए थे | उन्होंने भी इस हादसे को लेकर अपना दुःख प्रगट किया और कहा - इस लापरवाही का पता शीघ्र लगाया जाएगा और भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे इसके लिए निगरानी रखना और सचेत रहना निहायत जरुरी है | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर