Breaking News
केतन रावल कुछ जाना - पहचाना सा नाम लग रहा होगा , जी हाँ ये केतन रावल बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी को वैनिटी वैन उपलब्ध कराते रहें हैं | इनके द्वारा ऐसी वैनिटी वैन उपलब्ध कराई जाती है , जो दिखने में बड़ा हीं खुबसूरत लगता है | सारी सुविधाओं से लेस , जैसे - बेड , वाशरूम , ड्रेसिंग , टेबल आदि के साथ AC की सुविधायें भी उपलब्ध होती है | यूँ कहा जा सकता है कि ये एक खुबसूरत बेडरूम है |
अब हम आपको सबसे पहले केतन जी के वैनिटी वैन इस्तेमाल करने वाले सेलेब्स का नाम बता दें :- सैफ अली खान , सन्नी देओल , जॉन इब्राहीम , अर्जुन रामपाल , सोनाक्षी सिन्हा , शिल्पा शेट्टी , निखिल अडवानी , तापसी पन्नू सहित संजय लीला भंसाली , अक्षय कुमार , अलिया भट्ट और रणवीर सिंह आदि शूटिंग के दौरान ये सभी इस वैन का इस्तेमाल करते हैं |
केतन रावल के पास 50 वैनिटी वैन है | जिसमे अभी 20 वैन 24 घंटे की ड्यूटी निभाने वाले पुलिस और हेल्थकेयर वर्कर्स को सौंपा है | साथ हीं प्रतिदिन गाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था पर आने वाली खर्च का वहन, प्रति वैन 2000 यानि 40 हजार रुपये वे खर्च करेंगे |
उनका कहना है कि जबतक Covid की स्थिति नहीं सुधरेगी , मै सेवा प्रदान करता रहूँगा | वे करीब 15 वर्षों से इस बिजनेस से जुड़े हुए है | दिल को सकूँ देने वाली बातों को जाहिर किया , कहा :- महामारी के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान हुआ , सिनेमाघर बंद है | सिर्फ वेब सीरिज की कुछ शूटिंग आरंभ है | आने वाले 6 / 7 माह तक स्थिति नहीं सुधरती नजर आ रही है | ऐसे में हम वेब सीरिज और टीवी शो पर हीं निर्भर है | बिजनेस गति ठप पड़ा है | वहीं जब मुंबई पुलिस मेरे काम की सराहना करती है और महिला पुलिस हमें भाई का दर्जा देती है तो अच्छा महसूस होता है |
खासकर महिला पुलिस को बहुत तकलीफ है , वह चाहकर भी इमरजेंसी में कहीं जा नहीं पाती थी | शुरुआत में मुझे इनके लिए टेंट बनवाने का ऑफर आया था | लेकिन मैंने इसके लिए सुविधा से भरपूर अपनी वाहनों को देने का फैसला कर लिया |
मुंबई पुलिस हमारे लिए इतनी मेहनत कर रही है , तो हमे भी उनकी तकलीफ को कम करना चाहिए | उन्होंने ये सारी सुविधायें अपनी तरफ से लॉकडाउन अवधि तक के लिए डोनेट किया है | ये वैनिटी वैन पुरे मुंबई में लगभग हर चौक - चौराहों पर उनकी सुविधा के लिए मौजूद है |पिछली दफा कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने ये सुविधा प्रदान की थी |
केतन रावल का कहना है की एक बार राज्य अनलॉक हो जाए फिर वैनिटी वैन को सेनीटाईजर किया जायेगा और एक बार फिर बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर