Breaking News
पश्चिम बंगाल TMC पार्टी की सांसद नुसरत जहाँ की शादी पर उनका अफसाना संसद तक पहुंचा |
भारतीय जनता पर्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है , जिसमे उन्होंने नुसरत जहाँ कि लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है | भारतीय जनता पार्टी की नेत्री के अनुसार नुसरत जहाँ का आचरण अमर्यादित है | शादी के मुद्दे पर उन्होंने मतदाताओं को धोखे में रख गुमराह करते हुए , संसद की गरिमा भी धूमिल की है | बीजेपी सांसद ने मांग की है कि इस मामले को संसद की आचार समिति को भेजा जाना चाहिए | इसके साथ सभी तथ्यों की जांच पर एक्शन भी लिया जाए |
सांसद संघमित्रा ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि - नुसरत जहाँ का संसद में पहले दिन दुल्हन की तरह तैयार होकर आना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नुसरत जहाँ के रिसेप्शन समारोह में शामिल होना आदि | ज्ञात हो कि नुसरत जहाँ की शादी आरंभिक दौर से हीं विवादों में रही है | उन्होंने निखिल जैन से शादी की थी , तब बंगाल के मौलानाओं ने उनके खिलाफ फतवा निकाला था और संसद में उनका सिंदूर लगाकर पहुंचना भी विवादित रहा |अब हाल हीं में निखिल जैन के संग नुसरत जहाँ के संबंधों में खटास की बातें भी सामने आई है |
नुसरत जहाँ के द्वारा यह कहना कि - यह शादी विदेशी धरती पर हुई थी , ऐसे में इस शादी के कोई मायने नहीं है और तलाक की भी कोई जरुरत नहीं | जबकि शादी और विवाद के बीच में यह बातें भी आई की नुसरत जहाँ अभी प्रेग्नेंट है |
वहीं निखिल जैन के तरफ से घर के लोन और अन्य बातें सामने रखी गई थी | सूचना के आधार पर निखिन जैन ने नुसरत जहाँ और यशदास गुप्ता के अफेयर की तरफ इशारा किया है ,लेकिन खुलकर नहीं बताया | दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं | निखिल जैन के बयान जिसमे लिखा कि - 2020 अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके तेवर बदलने लगे , जिसका कारण सिर्फ वहीं जान सकती थी |
पत्नी के बर्ताव में इतना बदलाव आने लगा की मै सोंच में पड़ गया | उस वक्त नुसरत संग यशदास गुप्ता की फिल्म रिलीज हुई थी | दोनों हीं मिमी चक्रवर्ती संग लीड रोल में नजर आये थे | फिल्म का नाम था "एसओएस कोलकाता" और इस फिल्म के प्रोमोशन में दोनों को काफी व्यस्त भी देखा गया |
इस तरह की तस्वीरें अगर सामने हो , तो देश चलाने की बातों पर चिन्तन करना तो लाजमी है | वहीं निखिल जैन ने एक अहम् बिंदु पर यह कहा कि - हम सब साथ रह रहे थे | मैंने उन्हें कई बार शादी रजिस्टर कराने की बात कही , परन्तु उन्होंने लगातार मेरी आग्रह को नजरअंदाज किया | 5 नवम्बर 2020 को नुसरत जहाँ ने अपना बैग और सामान लेकर अपने निजी फ़्लैट में शिफ्ट हो गई | उसके बाद से निखिल जैन और नुसरत जहाँ साथ नहीं रहते | निखिल जैन ने यह कहा कि - वे अपनी निजी चीजें , पेपर व डोक्युमेंटस साथ ले गई हैं | बाकी कागजात और बचा हुआ सामान कुछ दिन बाद उन्हें पहुंचा दिया गया |
नुसरत संग निखिल जैन की शादी मान्य है या नहीं , इसपर उनकी प्रतिक्रिया - निखिल ने सिविल कोर्ट में शूट फ़ाइल किया , वह मैटर रद्द करने के लिए | क्यूंकि दोनों की शादी 2019 में तुर्की में सात फेरे के साथ सनातन धर्म से हुई थी , न की आपसी सहमति से अलग होने या फिर तलाक लेने के लिए किया है |
TMC सांसद नुसरत जहाँ एक बंगाली अभिनेत्री भी है , जहाँ अब पति - पत्नी के रिश्ते अलग हो गए है | पिछले साल नवम्बर में दोनो ने अपने रास्ते अलग कर लिए | अब नुसरत जहाँ की प्रेगनेंसी की खबरें भी तेज हो गई है | जबकि पति निखिल जैन का कहना है कि - उन्हें नुसरत जहाँ के प्रेग्नेंट होने की जानकारी नहीं है |
निखिल जैन शादी और विवादों से दुखी होकर अपने बयान में लिखा : - तरह - तरह के मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी आउटिंग के बारे में जानकार , मै काफी टूट चूका था और ऐसा महसूस कर रहा था जैसे मेरे साथ धोखा हुआ हो | हलाकि 8 मार्च 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने के लिए केस दाखिल करना पड़ा |
शादी के बाद नुसरत होम लोन के भारी ब्याज के बीच में दबी हुई थी | उन्हें कर्ज से मुक्त करने के लिए मैंने अपने परिवार के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किये थे , ये समझकर की जब उनके पास पैसें होंगे तो वो मुझे किश्तों में वापस लौटा देंगी | निखिल ने कहा - कोई भी पैसा , जो उनके द्वारा अपने खाते से , मेरे परिवार के खाते ट्रांसफर हुए है , वे लोन के बदले जो मैंने इंसानियत की खातिर उन्हें दिए थे और अभी काफी किश्त बाकी है | उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप असत्य है | किसी को भी सबूत बनाने व खोजने की जरुरत नहीं | मेरे बैंक स्टेटमेंट्स और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट्स सबूत के लिए काफी है | मै मीडिया से अनुरोध करूँगा कि वे किसी भी तरह के टिप्पणियाँ न करे जिससे मेरी निजी जिंदगी में दिक्कत खड़ी हो |
निखिल जैन कौन है ? जानना जरुरी है !
निखिल जैन एक बिजनेस मैन है और अपने पिता मोहन कुमार जैन की एक टेक्सटाइल कंपनी , जिसका ब्रांड नेम रंगोलो है को संभालते है | जैन का यह बिजनेस कोलकाता सहित कई राज्यों में फैला हुआ है |
निखिल जैन और सांसद नुसरत जहाँ के रिश्तें की पहली कड़ी -
2018 में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान दोनों की मुलाकात हुई , फिर नजदीकियां बढ़ती गई | बढ़ती हुई नजदीकी के रिश्ते का नतीजा कि पहले निखिल के बिजनेस ब्रांड रंगोली के लिए नुसरत जहाँ ब्रांड एम्बेसडर और मोडल बनी , फिर दोनों ने विवाह करने का फैसला भी लिया |
अधिकांशतः अभिनेत्री बिजनेस मैन से हीं शादी करना पसंद करती है , नुसरत जहाँ ने भी ऐसा हीं किया , ये अलग बात है |
परन्तु जहाँ तक बीजेपी की सांसद संघमित्रा का कहना है कि - इनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द की जाए |
तो ऐसा लगता है कि इनदिनों संसद भवन में ज्यादातर फ़िल्मी हस्तियों का आगमन होता जा रहा है और ऐसा भी नहीं है कि फ़िल्मी लाइन त्यागकर वे संसद में बैठे हैं | ऐसे बहुत सारे सांसद और सदस्य है जो दो नाव पर पांव रखकर देश को चला रहे हैं | सांसद भी बनेंगे और फिल्म भी करेंगे , यानी माया और राम दोनों हीं इन्हें चाहिए | सिर्फ राम से संतुष्ट नहीं , तो क्या ऐसे में देश चलेगा या चलाना संभव होगा ? वाकई ऐसे सदस्यों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए , जिनका दो नाव पर कदम हो | देश के लिए पूर्णरूप से उन्हें देश सेवा में समर्पित होना पड़ेगा , न कि अपने मनोरंजन के लिए वे जब चाहे फिल्म में डांस करते देखे जायें और चुनाव में जनता के बीच अपने फैंस को वोट देने पर आकर्षित करें | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर