Breaking News
-: चुटकुला :-
संता :- तुम ऑपरेशन कराये बिना हीं हॉस्पिटल से क्यूँ लौट आये ?
बंता :- नर्स की बात सुनकर |
संता :- वो क्यूँ ?
बंता :- वो बार - बार बोल रही थी - डरो मत हिम्मत रखो | कुछ नहीं होगा , बस एक छोटी सी ऑपरेशन ही तो करनी है |
संता :- सही हीं तो कह रह थी नर्स , फिर इसमे हॉस्पिटल से भागने की क्या बात ?
बंता :- अरे बेवकूफ ......... वो मुझसे नहीं , डॉक्टर से बोल रही थी |
पत्नी बात करते करते अचानक से गुस्से में आकर अपने पति को बोली :- तुम्हे जरा भी तमीज नहीं है ? मै घंटो से बोले जा रही हूँ और तुम हो कि उबासी पर उबासी लिए जा रहे हो |
पति :- मै उबासी नहीं ले रहा हूँ भाग्यवान| मै जब भी बोलने की कोशिश कर रहा हूँ , तुम अपना लाउडस्पीकर फीर से चालु कर दे रही हो | कभी अपने स्पीकर को जरा आराम भी दो |
गुड्डू :- अर्ज किया है ........ बेइज्जती और बीवी , दोनों अजीब चीज है |
गौर फरमाइयेगा ......... बेइज्जती और बीवी दोनों अजीब चीज है | अच्छी तभी लगती है , जब सामने में दूसरे की होती है |
जेल में गिरफ्तार दो कैदी आपस में बात करते हुए -
पहला कैदी - तुम्हे पुलिस ने क्यूँ पकड़ा ?
दूसरा कैदी - बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा , इसके चक्कर में पकड़ा गया |
पहला कैदी - अरे बेवकूफ ......... बैंक में हीं पैसे गिनने की क्या जरुरत थी ? घर पर आकर गिन लेता |
दूसरा कैदी :- अरे सोंचा तो यहीं था ! परन्तु पैसे लूटते ही मेरी नजर वहां लगे बोर्ड पर पड़ी जिसपर लिखा था - काउंटर छोड़ने से पहले कृपया पैसे गिन ले , बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर