Breaking News
दोस्ती क्यूँ दुश्मनी में बदल जाती है या फिर लोग प्यार में रुसवाई बर्दाश्त नहीं कर क्यूँ जिंदगी को समाप्त करने पर आमदा हो जाते हैं | देखा जाए तो प्यार का दूसरा नाम त्याग , इंतजार है | इसे अपनाना हीं इंसानियत कहलाता है और आपको सफल प्रेमी भी बना देता है |
उत्तरप्रदेश के लालपुरा हमीरपुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार ने एक होटल के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी , कारण प्रेमिका व उसके परिवार का शादी से इंकार कर देना था | दबाव देने पर प्रेमिका के स्वजनों द्वारा पिटे जाने से आहत हुए मुकेश कुमार ये बेइज्जती सहन नहीं कर सके और उन्होंने ऐसा जघन्य कदम उठाकर प्यार को रुसवा कर दिया |
माना जाए तो एकतरफा चाहत कभी प्यार नहीं हो सकता जो प्यार को विवाह तक समिति करने की चाहत रखे | अगर प्यार है तो फिर प्यार के इस इंकार को सहन करने की क्षमता भी स्वयं में होनी चाहिए | इसमें इंकार हो और इंकार पाकर कोई ख़ुदकुशी कर ले तो इसे प्यार नाम देना बेईमानी है क्यूंकि प्यार का दूसरा नाम जियो और जीने दो भी तो है |
मुकेश कुमार नोएडा में मिठाई की दूकान में काम करते थे | बीते शनिवार को प्रेमिका ने उन्हें अपने घर मिलने बुलाया था | आने से पूर्व मुकेश ने अपनी प्रेमिका के अकाउंट में 4 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे फिर उसके घर पहुंचे | 3 घंटे रुकने के बाद करीब 8 बजे वह अपने गाँव मोहम्मदाबाद के पास हीं एक होटल का कमरा बुक किया और रूम के अन्दर चले गए |
रविवार दोपहर 11:30 बजे तक वह बाहर नहीं निकले थे | सफाई के लिए जब दरवाजा खटखटाया गया तो अन्दर से कोई हलचल व आवाज नहीं आई तो स्टाफ ने होटल के प्रबंधक को इसकी जानकारी दी | प्रबंधक ने पुलिस को फोन किया , सूचना पाकर पुलिस होटल पहुंची | सीओ अनिवेश कुमार व इंस्पेक्टर अनुज कुमार अपने फ़ोर्स के साथ जब दरवाजे की कुण्डी काटकर अन्दर प्रवेश किया तो सभी की आँखे तकती रह गई | मुकेश का मृत शरीर पंखे से लटका देखा | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
पुलिस को कमरे में मुकेश का मोबाइल व एक सुसाईड नोट भी मिला | सुसाईड नोट में लिखा था - वह उससे बहुत प्रेम करता है | उसी से मिलने घर आया था जहाँ उसकी पिटाई प्रेमिका के स्वजनों ने कर दी | वहां से मै चला आया और अब आत्महत्या करने जा रहा हूँ | मुकेश ने ख़ुदकुशी का आरोप प्रेमिका और उसके घर वालो पर लगाया | पुलिस ने मोबाइल को सर्च किया तो देखा - सुबह 4 बजे भी मुकेश उसके व्हाट्सएप्प नंबर पर बात करने की कोशिश की थी परन्तु प्रेमिका ने रिसीव नहीं किया | मुकेश ने अपने फोन से प्रेमिका के नंबर पर शनिवार को हीं 4 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे |सुसाईड नोट पर प्रेमिका का तस्वीर चिपका था |
इन दोनों की दोस्ती इन्स्टाग्राम से हुई थी और इससे पूर्व भी मुकेश प्रेमिका के घर आया था और वहां ठहरा भी था | विवाह की बाते भी चली परन्तु प्रेमिका व उसके घरवालो ने विवाह से इंकार किया होगा तभी दोनों के बीच बातचीत बंद थी | आखिर क्या कारण था कि प्रेमिका ने मुकेश को अपने घर बुलाया और 4 हजार रुपये भी ट्रांसफर करवाया |
पुलिस इस मामले में प्रेमिका के घरवालो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |
मामला साफ़ है - प्रेमिका की चाहत रही होगी परन्तु परिवार के दबाव में आकर उसने इंकार किया या फिर प्रेमिका द्वारा उनके स्वजनों ने हीं मुकेश को घर बुलवाया होगा और उसकी पिटाई कर दी | यह बेइज्जती मुकेश सहन नहीं कर पाया और ख़ुदकुशी कर ली |
देखा जाए तो पुरे भारत में हीं अनगिनत हुए व हो रहे तलाक का मामला कोर्ट में पड़ा है |जीयो और जीने दो के लिए हीं संविधान में तलाक जैसा कानून बनाया गया है ताकि लोग अपने मन से अपनी जिंदगी जी सके | ऐसे में विवाह से पूर्व किसी प्रेमिका या उनके घरवाले का शादी से इंकार कर देना कारण चाहे जो भी हो ख़ुदकुशी करना समस्या का समाधान नहीं |
जिंदगी को खुबसूरत भोर दीजिये | एक प्रेमिका आपसे दूर हुई तो क्या दूसरी प्रेमिका जिंदगी में नहीं आ सकती थी ! प्रतीक्षा , इंतजार , एतवार आदि शब्दों को अपनी जिंदगी में उतारिये व सोंच को विस्तार देते हुए ऐसे जघन्य अपराध करने से स्वयं को बचाइए | ऐसी दीवानगी अच्छी नहीं , जिंदगी बहुत खुबसूरत है इसे हर दिन एक नया सवेरा दीजिये और परिवार की जिम्मेदारी का ध्यान देना भी आपका कर्तव्य है | .............. ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर