Breaking News
दक्षिणी सूडान में युगांडा की एक महिला सिंगर वेरॉनिका लगया स्टेज पर लाइव प्रसारण कर रही थी | उसी वक्त एक फैंस स्टेज पर आकर , उनके बहुत पास आने की कोशिश की और उन्हें छूने का हद पार करने हीं वाला था कि वेरॉनिका लगया ने तुरंत डिसीजन लिया और उस शख्स को दो लात मारी और अपने गाने को जारी रखा | क्यूंकि महफ़िल लगी हुई थी , लोग आनंद उठा रहे थे |
स्टेज पर महिला गायिका के साथ छेड़छाड़ फैन को काफी महंगा पड़ गया | बीते ईद की उत्सव में चार चाँद लगाने हेतु , मनोरंजन की दृष्टि से एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | जिसमे वेरॉनिका लगया , युगांडा से दक्षिणी सूडान सिंगिंग कार्यक्रम देने के लिए बुलाई गई थी |
सूचना के अनुसार वेरॉनिका लगया विवाहिता है और एक बच्चे की माँ भी |
अब उस व्यक्ति को तो फैन कहा नहीं जा सकता | ऐसी गिरी हुई हरकत तो एक फैन कर नहीं सकता , क्यूंकि फैन ऐसे होते नहीं , वे ते किसी भी सेलेब्रिटी की इज्जत करते हैं | ऐसे में उस फैन के इस हरकत के आगे का अंजाम का तो पता नहीं ! लेकिन ऐसा करना उनके परवरिश और मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है | किसी की भी इज्जत कीजिये , तो आपको इज्जत मिलेगी | वेरॉनिका लगया ने तो दो लात में उस शख्स का फैनगिरी निकाल दिया | वेरॉनिका की इज्जत नहीं गई | लेकिन उस फैन का वायरल विडियो और महफ़िल में बैठे सारे लोगों ने लाइव अपनी आँखों से देखा , तो उन्हें शर्मशार होना पड़ा होगा |
वायरल विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे
ऐसी हरकते करते उस फैन के , घर , परिवार , समाज को पता लगा होगा | तो ऐसी गिरी हुई हरकत करके , वे कहाँ - कहाँ मास्क लगाकर अपनी नज़रे छुपायेंगे | स्टेज पर सरेआम छेड़छाड़ करना काफी महंगा पड़ गया होगा ! इस हरकत के अंजाम में सजा तो मिलनी है , लेकिन ऐसे मिजाज वाले फैंस , अब सोंचने पर भी मजबूर होंगे कि अपने हाथों को अपने काबू में रखे | नहीं तो पड़ेगी दो लात जम के |
याद आता है हमें - इंडियन आइडल शो के पिछले सीजन के ऑडिशन में इसी तरह के दीवानेपन लेकर लोग सिंगर नेहा कक्कड़ के पास आ गए थे और गिरी हुई हरकते करने हेतु प्रयासरत थे | तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखला दिया गया था |
फैन , फैन हीं बने रहे तो अच्छा | सेलेब्रिटी के मन में कोई गलत भाव पैदा न करें , अन्यथा वो आपको धन्यवाद भी न कहेंगी और आप मुंह ताकते रह जायेंगे | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर