Breaking News
उत्तरप्रदेश के चिलबिला रेलवे स्टेशन पर एक कपल ने एक दूसरे का हाथ पकड़ चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी , यह घटना शनिवार की है | जानकारी के बाद दोनों परिवार के लोग अभी सदमे में है |
लड़के का नाम गजेन्द्र है , यह यूपी पुलिस परीक्षा देने के लिए घर से निकला था | वहीं ममता मंदिर जाने के लिए निकली | दोनों के घर वालो को अपने बच्चे को लौटने का इन्तजार था |
घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की विक्षिप्त मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
गजेन्द्र का पूरा नाम - गजेन्द्र सरोज है , वह अमेठी के संग्रामगढ़ का रहनेवाला था और सोनीपत में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करता था | वह यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने घर आया था | वहीं लड़की ममता सरोज प्रतापगढ़ सांगीपुर की निवासी थी |
रेलवे ट्रैक पर दोनों की लाश मिलते हीं खलबली मच गया | यहाँ घटना सुबह 4 बजे की है जब तेज गति से आ रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर कूदा जिसका किसी को आशंका नहीं था | जब तक कि वहां पुलिस पहुँचती , उससे पूर्व देखने के लिए लोगो की भीड़ बढ़ने लगी | दोनों की लाश रेल की गति के झटके से विक्षिप्त अवस्था में पड़े मिले |
मृत कपल का काफी समय से मधुर संबंध था | गजेन्द्र चार भाई में तीसरे स्थान पर था | जानकारी के आधार पर हम आपको बता दे कि गजेन्द्र और ममता दोनों रिश्तेदार थे शायद इसलिए दोनों के नाम में सरोज लगा है | अभी तक दोनों की मौत का कारण पता नहीं चल सका है मगर यह मामला कहीं न कहीं प्रेम सम्बन्ध का हीं दिखाई पड़ रहा है |
गजेन्द्र 22 अगस्त को निकला था जबकि ममता 24 अगस्त को | आज मोबाइल का ज़माना है इसलिए दोनों ने एक दूसरे से बात की होगी और मिलने का स्थान निर्धारित किया होगा | संभावना है कि दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते से खुश नहीं होंगे |
सिओ सिटी शिवनारायण उमर वैश्य ने बताया कि घटना की सूचना 112 टीम को मिली थी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिवार को भी इसकी सूचना दे दी गई | पुलिस अभी जाँच में जुटी है | दोनों ने अपनी जान क्यूँ दी ? इस बात की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है | ............. ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर