Breaking News
बीकानेर से गोवाहाटी के लिए मंगलवार रात पौने दो बजे के करीब बीकानेर एक्सप्रेस रवाना हुई | दुर्भाग्य ऐसा की गंतव्य से पहुँचने के पूर्व हीं जलपाईगुड़ी व मैनागुड़ी के बीच कई बोगी पटरी से नीचे उतर गया |
पिछली बोगी के अन्दर बैठे लोग आँखों देखा हाल सुनाया तो दिल दहल गया -
अचानक तेज धक्का लगा , चीख - पुकार मचने लगी , रोने की आवाज भी आ रही थी , लोग मदद के लिए जोड़ - जोड़ से पुकार रहे थे | जलपाईगुड़ी स्टेशन से गाड़ी निकला ही था की यह हादसा हो गया , जिसमे कई बोगी पटरी से उतरा गया | S4 के आगे ज्यादातर डब्बे पलट गए | मौके पर से किसी भी पसेंजर को जाने नहीं दिया जा रहा है | डिब्बे को काटकर घायलों को निकालने का काम आरम्भ है और उन्हें अस्पताल पहुँचाया जा रहा है |
दुर्घटना स्थल पर कितने लोगो की मौत हुई है और कितने लोग अभी घायल हुए है , इसका आंकड़ा बताना अभी मुश्किल है |
रेलवे कर्मचारी गोवाहाटी से बीकानेर तक का रेलवे टिकट लेने वाले का लिस्ट तैयार कर रहे है | टिकट के आंकड़े से यह पता चल पायेगा कि आखिरकार गाड़ी पर कितने लोग सवार थे | जैसे हीं हादसे का पता चला - यात्री के परिजन अपने परिवार को ढूंढने पहुँच रहे है |
राष्ट्रीय आपदा बल की टीम मौके पर तैनात है | जैसे हीं गाड़ी पलटने की आवाज और लोगों के चीखने - चिल्लाने की आवाज दूर तक पहुंची , इस ठंढ के मौसम में लोग मदद के लिए दौड़ पड़े | इंसानियत का यह नजारा यहाँ देखने को मिला कि - लोग अपना दर्द भूलकर दूसरे के दर्द को कम करने में लगे थे | जो लोग अभी सुरक्षित है और वो बोगी जो पटरी से उतरी नहीं , उसमे सवार यात्रीगण ईश्वर का शुक्रियादा कर रहे है |
रेलवे ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है , जो इस प्रकार है - 8134054999
यह सच है कि - मृत्यु कोई न कोई कारण छोड़ जाती है | ..... ( न्यूज़ :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर