Breaking News
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के पहले एपिसोड में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ चौकलेटी बॉय कहे जाने वाले सबके प्रिय बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान नजर आने वाले है |
लोगो को यह एपिसोड खूब पसंद आएगा , क्यूंकि आमिर खान करोड़ो दिली की धड़कन है | ऐसे में हर कोई चाहेगा अपने सेलिब्रेटी को देखना | बहुत जल्द यह क्विज गेम शो आरम्भ होने वाला है जिसमे आमिर खान की आदाओं का आप आनंद ले सकेंगे |
आमिर खान अपने अपकमिंग फिल्म "लाल सिंह चड्डा" के प्रमोशन के लिए मंच पर दिखाई पड़ने वाले है जहाँ सवाल की लड़ी के बीच जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगे आमिर खान और दर्शक उनकी आदकारी का लुफ्त उठाएंगे |
लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है | अपनी फिल्म की कुछ मुख्य बातो व बिंदु से वे सबका मन बहलाएँगे |
इस साल भारत स्वतंत्रा के 75वां दिवस मना रहा है जो हमारे लिए गर्व की बात है | इस मौके पर प्रतिभागी ऊपर से नीचे गिरकर 3 लाख 20 हजार पर नहीं अटकेंगे , बल्कि 1 करोड़ का जवाब अगर गलत भी साबित हुआ तो वो 75 लाख अपने घर लेकर जायेंगे |
यह पड़ाव प्रतिभागी को बहुत बड़ी राहत देने वाली है जहाँ अब 1 करोड़ का जवाब देने से उनका दिल धड़केगा नहीं और न ही वो 3 लाख 20 हजार पर अटककर मायूस होंगे | KBC टीम का यह निर्णय सहराहनीय से कहीं ज्यादा ऊपर है , यह वैसी ख़ुशी है प्रतिभागी के लिए जैसे कि बंजर जमीन में पौधे का उग आना |
यानी इस उंचाई में अब 75 लाख का प्रश्न भी जुड़ने वाला है |
हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया था , ताकि प्रतिभागी व फैन्स को इस सुखद निर्णय की जानकारी मिल सके |
वैसे आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रमोशन के लिए इस मंच पर आ रहे है तो हम भी अपनी कलम से उनके लिए कुछ जानकारी अंकित कर दे | तो इस फिल्म को डायरेक्ट किया है - अद्वेत चन्दन ने |
इन्होने इससे पूर्व भी आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार का डायरेक्शन किया था | वहीं तारे जमीन पर भी में वे असिस्टेंट प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम किया है | इस फिल्म में साउथ अभिनेता नागा चैतन्य ने भी डबिंग किया है |
जानकारी के आधार पर इस फिल्म में कैमियो को अपियरेंस देंगे - शाहरुख़ खान और सैफ अली खान | अभी बहुत सारी जानकारी देना बाकी है तो थोड़ा इंतज़ार कीजिये और खुद हीं सुन लीजियेगा सदा बहार अभिनेता आमिर खान की जुबान से जो बहुत जल्द आपके सामने मौजूद होंगे | ............ ( मनोरंजन की कहानी :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर