Breaking News
राणा अय्यूब के ट्विटर अकाउंट को ब्लाक कर दिया गया है | उन्होंने नोटिस पोस्ट करते हुए ट्विटर से सवाल किया है - हेलो ट्विटर आखिर यह है क्या ?
राणा आयूब एक भारतीय महिला पत्रकार है और इनका अकाउंट सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत सस्पेंड हुआ है | ट्विटर ने लिखा है - भारत के स्थानीय कानूनों के तहत दायित्त्वों का पालन करते हुए हमने भारत के इस यूजर्स के अकाउंट पर रोक लगा दी है |
इसी साल प्रवर्तन निदेशालय ने 1.77 करोड़ की राशि भी जब्त की थी | उनपर राहत कार्यों के लिए जमा किये गए धन के दुरूपयोग करने का आरोप है |
ट्विटर अकाउंट ब्लाक होने के बाद प्रसार भारती के पूर्व CEO शशि शेखर वेन्पति ने कहा है कि - पिछली घटनाओं को लेकर ऐसा हो सकता है | ट्विटर का नोटिस बग भी हो सकता है | मुझे भी पिछले साल ट्विटर से ऐसा नोटिस मिला था |
राणा आयूब के ट्वविटर को ब्लाक करने के नोटिस में लिखा है - हमारी सेवा का इस्तेमाल करनेवाली लोगो की आवाज को बचाव करने और उनका सम्मान करने में ट्विटर दृढ़ता से विश्वास करता है | अगर हमें किसी कानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी से इसे हटाने के लिए लीगल रिक्वेस्ट मिलती है तो अकाउंट होल्डर को सूचना देना हमारी नीति में शामिल है |
हम यह पता करने के लिए भी नोटिस देते है कि - उपयोगकर्ता उस देश में रहता है या नहीं जहाँ से सरकारी एजेंसी ने अपील की है |
राणा आयूब के 1.5 मिलियन फ्लोवर्स है और उन्हें इसके अतिरिक्त भी समर्थन मिल रहा है |
टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने भी ट्विटर के इस करवाई पर सवाल खड़े किये और कहा - तो अगला कौन है ? यह भयानक है ....... | उन्होंने अपनी इस पोस्ट में राणा आयूब को टैग किया है | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर