Breaking News
मन के हारे हार है और मन के जीते जीत |
14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे "प्यार का दिवस" के दिन अभिनेता विक्रम मैसी ने अपनी शादी रजिस्टर्ड कराकर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया | अब हर साल वैलेंटाइन डे इनके लिए यादगार रहेगा जिसमे इनके आँगन में उल्लास छाते हुए जिंदगी में इन्द्रधनुषी सितारे जड़ेंगे |
विक्रांत मैसी अपनी गर्ल फ्रेंड शीतल के साथ कई साल से डेटिंग कर रहे थे , अब जाकर एक - दूसरे के साथ क़ानूनी अधिकार व बंधन में बंधकर रिश्तो पर मोहर लगाते हुए एक नया नाम दिया | इनका जन्म 3 अप्रैल 1987 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ |
इन दोनों ने अपने वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर्ड मैरेज की है | इस उत्साह भरे माहौल में उन दोनों के परिवार के मुख्य सदस्य और करीबी रिश्तेदार के साथ मित्र मंडली शामिल हुए | दोनों परिवार इस शादी से बेहद खुश है |
पिछले वर्ष हीं विक्रांत अपने घर का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था , जिसमे उनकी माँ और शीतल नजर आ रही है | पोस्ट कर बताया था कि - मै अपने मोदक और पत्नी ( वेटर हाफ ) | साथ में लिखा - अभी तक हमने शादी नहीं की है , परन्तु अब जब उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन अपने वेटर हाफ के नाम अपनी पूरी जिंदगी लिख दी तो लोग उन्हें बधाईयाँ दे रहे है |
विक्रांत मैसी के विषय में कुछ विस्तार कर दे -
इन्होने अपनी कैरियर की शुरुआत बहुचर्चित सीरियल "बालिका वधु" से किया था | इसमे इन्होने मदन श्याम सिंह की भूमिका अदा की और चर्चा में रहे | इसके साथ हीं धर्मवीर , बाबा ऐसे वर ढूंढो , कबूल आदि में नजर आये |
बड़े पर्दे पर इन्होने फिल्म लूटेरा से आरम्भ किया | दिल धड़कने दो , गिन्नी वेड्स सनी , छपाक आदि में दिखाई पड़े |
वेब सीरिज में भी इन्होने कदम डाले जिसमे - क्रिमिनल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल , मिर्जापुर आदि के साथ हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू के पति का किरदार निभाते हुए छा गए |
विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म चौदह फेरे में बहुत जल्द दिखाई देने वाले है |
मुबारक इन्हें वैलेंटाइन डे | विक्रांत मैसी और गर्ल फ्रेंड जो अब पत्नी बन चुकी शीतल को बहुत बहुत मुबारक | कभी न भूलने वाला यह दिन आपकी जिंदगी में हर साल इन्द्रधनुषी रंग बिखेरते हुए प्यार का सावन बरसायेगा | इन्ही रंगों के साथ ......... ! .......... ( मनोरंजन जगत की जानकारी :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर